Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: युवराज ने इन 5 टीमों को बताया सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार
युवराज सिंह ने पाकिस्तान को नहीं चुना (तस्वीर: एक्स/@YUVSTRONG12)

वनडे विश्व कप 2023: युवराज ने इन 5 टीमों को बताया सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार

Sep 29, 2023
04:52 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होगा। आज (29 सितंबर) से अभ्यास मुकाबले भी शुरू हो गए हैं। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ में सबसे आगे रहने वाली 5 टीमों का चयन किया है। उन्होंने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल के लिए चुना। उन्होंने कहा कि प्रोटियाज टीम कई मौकों पर करीब पहुंची, लेकिन, विश्व कप नहीं जीत सकी है।

बयान

इन 5 टीमों को चुना

युवराज ने कहा, "भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में होंगे। मैं 5 टीमें चुनूंगा, क्योंकि विश्व कप में हमेशा उलटफेर होता रहता है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका का समय बाकी है। उन्हें सफेद गेंद की ट्रॉफी चाहिए।" दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर को लेकर युवराज ने कहा, "बहुत सारे ऑलराउंडर हैं। मिचेल मार्श, रविंद्र जड़ेजा और बेन स्टोक्स इस समय नंबर-1 ऑलराउंडर हैं। इंग्लैंड ने स्टोक्स को विश्व कप टीम में शामिल किया है।"

बयान

रोहित-विराट के लिए विश्व कप जीतें

युवराज ने कहा, "खिलाड़ियों को रोहित और विराट के लिए विश्व कप जीतना चाहिए, क्योंकि हो सकता कि आप उन्हें अगले विश्व कप में न देख पाएं। सचिन के साथ मेरा रिश्ता बहुत खास था। मैं उनके और भारतीय टीम के लिए अपना शरीर दांव पर लगाने जा रहा था। भारत ने 10 साल से ICC ट्रॉफी नहीं जीती इसलिए दबाव होगा।" युवराज ने 304 वनडे में 8,701, 40 टेस्ट में 1,900 और 58 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,177 रन बनाए।