विश्व कप 2023: अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली के दिलचस्प आंकड़े और अहम जानकारी
वनडे विश्व कप 2023 का खुमार क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। दिल्ली के अरुण जेटली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में विश्व कप का पहला मैच 7 अक्टूबर को खेला जाना है। यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। ऐसे में आइए इस मैदान के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
कैसा रहा है अरुण जेटली स्टेडियम का इतिहास?
यह स्टेडियम 1883 में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के रूप में स्थापित किया गया था। यह कोलकाता के ईडन गार्डन के बाद भारत का दूसरा सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। बाद में इसका नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया। DDCA ने भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी, भारत के पूर्व ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ, भारत के पूर्व और दिल्ली के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम पर स्टेडियम के चार स्टैंडों के नाम रखे हैं।
कैसा है पिच का मिजाज?
पिछले कुछ सालों में अरुण जेटली स्टेडियम की पिच काफी हद तक बल्लेबाजी के अनुकूल रही है। इतिहास की बात करें तो दिसंबर 2009 मे भारत-श्रीलंका के बीच यहां खेला गया वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच पिच से अत्यधिक असमान उछाल के चलते रद्द करना पड़ा था। हालांकि, पिछले कुछ सालों से इसमें बल्लेबाजी आसान हुई है। स्पिन गेंदबाजों को यहां अच्छी मदद मिलती हैं। विश्व कप को देखते हुए पिच को काफी बेहतर बनाया गया है।
वनडे क्रिकेट में अरुण जेटली के आंकड़े
अरुण जेटली स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला साल 1982 में खेला गया था। अब तक इस मैदान पर 26 मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 मैच जीते हैं और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मुकाबले जीते हैं। टॉस जीतने वाली टीम ने 11 मैच जीते हैं। टॉस हारने वाली टीम ने 14 वनडे मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस मैदान पर 1 भी वनडे मैच टाई नहीं हुआ है।
दिल्ली में खेले जाएंगे 5 मुकाबले
अरुण जेटली स्टेडियम में पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। दूसरा मैच 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दोपहर 2 बजे से होगा। तीसरा मैच में 15 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच दोपहर 2 बजे से खेला जाना है। चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और नीदरलैंड के बीच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस स्टेडियम में आखिरी मैच 6 नवंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दोपहर 2 बजे खेला जाएगा।
रिकी पोटिंग के नाम है सबसे बड़ा स्कोर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 145 रन बनाया है। केमार रोच के नाम इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े हैं। उन्होंने साल 2011 के विश्व कप में 6/27 विकेट के आंकड़े दर्ज किए थे।