टॉप गियर की शूटिंग में चोटिल होने के बाद बोले एंड्रयू फ्लिंटॉफ, कहा- मैं ठीक हूं
दुनिया के महान ऑलराउंडर में गिने जाने वाले इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ टॉप गियर की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए। दरअसल, फ्लिंटॉफ यॉर्क के पास एलविंगटन एयरफ़ील्ड में एक तीन पहिया मोटरसाइकिल चला रहे थे। बता दें कि इसी जगह पर 2006 में टॉप गियर के पूर्व होस्ट रिचर्ड हैमंड बुरी तरह से चोटिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक, फ्लिंटॉफ लगभग 200 kmh की स्पीड से तीन पहिया मोटरसाइकिल चला रहे थे। जानिए क्या है पूरी खबर।
मैं बिल्कुल ठीक हूं- फ्लिंटॉफ
फ्लिंटॉफ ने द मिरर से बातचीत में कहा, "मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं यह सुनिश्चित करना चाह रहा था कि क्या मैं टॉप गियर ड्रैग रेस में अच्छा कर पाऊंगा, लेकिन इस मौके पर मैं कुछ ज्यादा ही स्पीड से आगे निकल गया।" उन्होंने आगे कहा, "जब आप इसे टीवी पर देखेंगे, तो यह खतरनाक से ज्यादा हास्यास्पद लगेगा।" बता दें कि फ्लिंटॉफ टॉप गियर के नए मेजबानों में हैं, इन्हें पिछले साल अक्टूबर में यह काम सौंपा गया था।
प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट भी लड़ चुके हैं फ्लिंटॉफ
1998 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ ICC रैंकिंग में वनडे और टेस्ट दोनों में नंबर वन ऑलराउंडर रह चुके हैं। 2010 में पूरी तरह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद फ्लिंटॉफ ने नवंबर 30, 2012 को मैनचेस्टर में प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट में प्वाइंट बेसिस के आधार पर रिचर्ड डॉसन को हराया था। वहीं 2014 में फ्लिंटॉफ ने बिग बैश लीग में एक बार फिर क्रिकेट के मौदान पर वापसी की थी।
हाल ही में कोच बनने को लेकर सुर्खियों में आए थे फ्लिंटॉफ
हाल ही में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड का कोच बनने की इच्छा जताई थी। BBC से बातचीत में उन्होंने कहा था, "कोचिंग एक सपना जरूर है। दो या तीन टीमें हैं, जिनका मैं कोच बनना चाहूंगा। इंग्लैंड, लैंकशायर या लैंकशायर अकादमी। वैसे, मैं एक दिन इंग्लैंड का कोच भी बनना चाहूंगा।" फ्लिंटॉफ ने BBC से यह बताया था कि उन्होंने 2014 में इंग्लैंड का कोच बनने के लिए आवेदन किया था। लेकिन उन्हें ECB से कोई जवाब नहीं मिला था।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ का अंतर्राष्ट्रीय करियर
एशेज के इतिहास में एंड्रयू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड के सबसे महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। 2005 एशेज में फ्लिंटॉफ ने अकेले दम पर इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इंग्लैंड के लिए 79 टेस्ट मैचों में फ्लिंटॉफ ने 3,845 रन और 226 विकेट अपने नाम किए हैं। जिसमें 5 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 141 वनडे मैचों में फ्लिंटॉफ के नाम 3,394 रन और 169 विकेट हैं। जिसमें तीन शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।