विश्व कप 2019: सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें सभी संभावनाएं
क्या है खबर?
विश्व कप 2019 में भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और बीती रात इंग्लैंड द्वारा न्यूजीलैंड को हरा देने के बाद चारों सेमीफाइनलिस्ट के नाम पक्के हो गए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के 1-1 मैच बचे हैं और इसी कारण अभी यह तय नहीं हो पाया है कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम किससे भिड़ने वाली है।
आइए जानते हैं कि सेमीफाइनल में भारत का सामना किस टीम से हो सकता है।
जानकारी
सेमीफाइनल में टीमों के भिड़ने का गणित
सेमीफाइनल में, लीग स्टेज में पहले नंबर पर रहने वाली टीम का मुकाबला लीग स्टेज में चौथे नंबर की टीम से होगा। जो टीम जीतेगी वो फाइनल में प्रवेश करेगी। वहीं, लीग स्टेज की दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें सेमीफाइनल में आपस में भिड़ेंगी।
भारत बनाम न्यूजीलैंड
क्या न्यूजीलैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम?
फिलहाल अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
यदि ऑस्ट्रेलिया अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार गई और भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला जीत लिया तो भारत पहले स्थान पर पहुंच जाएगा।
पहले स्थान पर पहुंचने के बाद भारत का सामना सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा, जिनके खिलाफ ग्रुप मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
भारत बनाम इंग्लैंड
इंग्लैंड से सामना होने की है ज़्यादा उम्मीद
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ हार के अलावा और कोई मैच नहीं गंवाया है।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान यदि उनके प्रदर्शन को देखें तो टीम ने कई हारे हुए मुकाबलों में जीत हासिल की है।
कंगारुओं के फॉर्म को देखें तो अफ्रीका का उन्हें हरा पाना संभव नहीं लग रहा है। यदि ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर रहती है तो भारत का सामना इंग्लैंड से होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ ही भारत को इस विश्व कप की पहली हार मिली थी।
सेमीफाइनल
कब और कहां खेले जाएंगे सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले
विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल 9 जुलाई, मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 03:00 बजे से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जाएगा।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 11 जुलाई, गुरुवार को उसी समय पर बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा।
विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई, रविवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।