जसप्रीत बुमराह के अलावा ये भारतीय गेंदबाज भी टेस्ट में ले चुके हैं हैट्रिक, जानें
क्या है खबर?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टेस्ट करियर की अपनी पहली हैट्रिक पूरी की।
बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की पूरी टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 117 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। पहली पारी में बुमराह ने कुल 6 विकेट अपने नाम किए।
बता दें कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले बुमराह तीसरे गेंदबाज हैं।
पहली हैट्रिक
इस तरह जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट करियर की पहली हैट्रिक
वेस्टइंडीज की पहली पारी में हैट्रिक समेत बुमराह ने कुल 6 विकेट अपने नाम किए।
हालांकि, बुमराह की हैट्रिक में विशेष योगदान कप्तान कोहली का भी रहा। कोहली के रिव्यू लेने के चलते ही बुमराह हैट्रिक लेने में कामयाब हुए।
बुमराह ने भी दिन का खेला समाप्त होने के बाद कोहली को हैट्रिक का श्रेय दिया।
बुमराह ने पहले ब्रावो को राहुल के हाथो कैच कराया। इसके बाद शामराह ब्रूक्स और रोशटन चेज़ को LBW आउट कर इतिहास रच दिया।
#1
हरभजन सिंह हैं टेस्ट में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में अब तक 44 गेंदबाज हैट्रिक ले चुके हैं। लेकिन भारत के लिए पहली टेस्ट हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम है।
साथ ही हरभजन भारत के इकलौते स्पिनर हैं, जिनके नाम टेस्ट हैट्रिक है।
हरभजन ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले पोंटिंग और गिलक्रिस्ट को LBW आउट किया था और फिर शेन वॉर्न को सदागोप्पन रमेश के हाथो कैच आउट कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
#2
इरफान पठान भी ले चुके हैं हैट्रिक
अपनी स्विंग गेंदबाजी से एक समय सनसनी फैलाने वाले लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज इरफान पठान दुनिया के उन चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हैं, जिनके नाम टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है।
इरफान ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था।
इरफान ने पहले सलमान बट्ट को राहुल द्रविड़ के हाथो कैच कराया। इसके बाद यूनिस खान को LBW आउट किया था। वहीं मोहम्मद यूसुफ को बोल्ड आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी।
वेस्टइंडीज बनाम भारत
दूसरे टेस्ट में भी जीत के करीब है भारतीय टीम
बुमराह की घातक गेंदबाजी और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में भी जीत के करीब है।
भारत ने दूसरी पारी 168 रनों पर घोषित करने के बाद वेस्टइंडीज को 468 रनों का लक्ष्य दिया है। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 45 रनों पर 2 विकेट गवा दिए हैं।
भारत को लिए पहली पारी में बुमराह ने 6 विकेट अपने नाम किए। वहीं मोहम्मद शमी को 2 और ईशांत-जडेजा को 1-1 विकेट मिला।