टेस्ट क्रिकेट: भारतीय टीम की नई दीवार के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा के रिकॉर्ड्स
टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ की तरह धैर्य पूर्वक और सामान टेम्परामेंट से बल्लेबाज़ी करने वाले चेतेश्वर पुजारा मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम के सबसे शानदार खिलाड़ी हैं। द्रविड़ के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से पुजारा ने तीन नंबर पर भारतीय टीम के लिए ढ़ेरों रन बनाए हैं। बचपन में अपने पिता से क्रिकेट के शुरुआती गुर सीखने वाले पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। जानिए पुजारा के रिकॉर्ड्स।
एक नजर चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर पर
2010 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पुजारा के नाम 70 टेस्ट में 50.08 की औसत से 5,459 रन हैं। पुजारा अब तक टेस्ट में 18 शतक और 20 अर्धशतक लगा चुके हैं। साथ ही पुजारा टेस्ट क्रिकेट में तीन दोहरे शतक भी लगा चुके हैं। टेस्ट में पुजारा का सर्वाधिक स्कोर 206* रन है। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट मेंं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पुजारा 11वें नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा के नाम हैं कुछ खास रिकॉर्ड्स
पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई सरजमीन पर भारत को पहली बार टेस्ट सीरीज जिताने में पुजारा का अहम योगदान रहा था। पुजारा ने इस सीरीज में 521 रन बनाए थे। पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीन पर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। साथ ही चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ में विज़िटिंग बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज़्यादा गेंदो (1,245 गेंद) का सामना करने वाले बल्लेबाज़ हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड द्रविड़ के नाम था।
यह रिकॉर्ड पुजारा को बनाता है टेस्ट का स्पेश्लिस्ट
पुजारा टेस्ट क्रिकेट में अपनी धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। 31 वर्षीय पुजारा टेस्ट की एक पारी में 500 से ज्यादा गेंदो का सामना कर चुके हैं। टेस्ट में ऐसा करने वाले पुजारा पहले भारतीय बल्लेबाज़ हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा पांचवे भारतीय बल्लेबाज़ हैं। पुजारा से पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, भारतीय कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगा चुके हैं।
टेस्ट में पुजारा के कुछ अन्य खास रिकॉर्ड
पुजारा टेस्ट में सबसे तेज़ 1,000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज़ हैं। पुजारा टेस्ट में तीन नंबर पर खेलते हुए अर्धशतक को शतक में बदलने वाले सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज़ हैं। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीन पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पुजारा एशिया के छठे बल्लेबाज़ हैं। घरेलू क्रिकेट में एक महीने में तीन तिहरे शतक बनाने वाले पुजारा विश्व के इकलौते बल्लेबाज़ हैं। पुजारा के नाम सबसे कम उम्र में तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है।
इस कारण द्रविड़ से होती है पुजारा की तुलना
द्रविड़ के संन्यास लेने के बाद से पुजारा तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। पुजारा के शुरूआती करियर में ही उनकी तुलना 'द वॉल' के नाम से मशहूर द्रविड़ से की जाने लगी थी। इतने कम समय में टेस्ट में 5,000 रन पूरे करने के बाद पुजारा ने साबित भी कर दिया कि वह भारत के लिए द्रविड़ से कम नहीं हैं। दरअसल, टेस्ट में दोनों खिलाड़ियों ने समान पारियों में 3,000, 4,000 और 5,000 रन पूरे किए हैं।