इंग्लैंड के कप्तान मोर्गेन की विस्फोटक पारी, सिर्फ 17 ओवर में चेज़ कर डाले 226 रन
क्या है खबर?
अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को पहली बार विश्व कप का खिताब जिताने वाले इयोन मोर्गेन का धमाल अब भी जारी है।
इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मोर्गेन टी-20 क्रिकेट में भी अपनी अग्रेसिव बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
शुक्रवार को मोर्गेन ने अपने देश में खेली जा रही वाइटैलिटी टी-20 ब्लास्ट में विस्फोटक पारी खेल कर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
आइये जानते हैं कि क्या है पूरी खबर।
मैच जिताऊ पारी
सिर्फ 29 गेंदो में मोर्गेन ने बनाए नाबाद 83 रन
इंग्लैंड की घरेलू टी-20 लीग वाइटैलिटी टी-20 ब्लास्ट में मोर्गेन ने सिर्फ 29 गेंदो में नाबाद 83 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया।
अपनी इस पारी के दौरान मोर्गेन ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए। इस बीच मोर्गेन का स्ट्राइक रेट 286.21 का रहा।
मोर्गेन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी अग्रेसिव बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
बता दें कि इंग्लैंड की वाइटैलिटी टी-20 ब्लास्ट को विश्वस्तरीय टी-20 लीग का दर्जा प्राप्त है।
रिकॉर्ड
सिर्फ 17 ओवर में मोर्गेन की टीम ने किया रिकॉर्ड रन चेज
मोर्गेन की विस्फोटक पारी की बदौलत उनकी टीम मिडिलसेक्स ने सोमरसेट के खिलाफ सिर्फ 17 ओवर में ही 226 रनों का रिकॉर्ड रन चेज किया।
बता दें कि टी-20 ब्लास्ट का यह सबसे बड़ा रन चेज़ है। वहीं टी-20 क्रिकेट का यह 7वां सबसे बड़ा रन चेज़ है।
टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़े सफल रन चेज़ का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल 245 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था।
मैच का लेखा-जोखा
इस तरह मोर्गेन ने अपनी टीम को दिलाई जीत
सोमरसेट ने पहले खेलते हुए कप्तान टॉम एबेल (101 रन 47 गेंद) के विस्फोटक शतक की बदौलत 20 ओवर में 226 रन बनाए थे।
जवाब में मिडिलसेक्स ने एक समय 128 रनों पर चार विकेट गवा दिए थे। लेकिन इसके बाद इयोन मोर्गेन ने सिर्फ 29 गेंदो में 83* रनों की पारी खेल कर 18 गेंद पहले ही अपनी टीम को जीत दिला दी।
मिडिलसेक्स के लिए एबी डिविलियर्स ने भी 16 गेंदो में 32 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
लेखक के विचार
इस पारी के बाद क्या IPL में हो पाएगी इयोन मोर्गेन की वापसी?
इंग्लैंड के लिए सीमित ओवर की क्रिकेट में कई विस्फोटक पारियां खेलने वाले इयोन मोर्गेन पिछले दो सालो से इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं हैं।
पिछले दो सीजन से मोर्गेन को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। लेकिन 2019 विश्व कप में मोर्गेन की खेली गई 17 छक्कों वाली पारी और फिर टी-20 ब्लास्ट में खेली गई इस विस्फोटक पारी के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि वह IPL के अगले सीजन में वापसी कर सकते हैं।