एशेज सीरीज: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड
क्या है खबर?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 2019 एशेज सीरीज बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गई है।
इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में रोमांचक जीत दर्ज कर इस सीरीज में जान डाल दी है। पांच मैचों की एशेज सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है।
बता दें कि 2019 एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 4 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।
आइये जानते हैं कि चौथे टेस्ट मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बन और टूट सकते हैं।
आंकड़े
चौथे टेस्ट में जो रूट अपने नाम कर सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
जो रूट के नाम एशेज में 1,545 रन हैं। चौथे टेस्ट में रूट 55 रन बनाकर एशेज में 1,600 रन पूरे कर सकते हैं।
रूट चौथे टेस्ट मैच में एशेज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नासिर हुसैन (1,581) और माइक गेटिंग (1,587) को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
एशेज में रूट के नाम तीन शतक हैं। एक शतक के साथ वह केविन पीटरसन, इयान बेल और ग्राहम गूच के चार एशेज शतकों की बराबरी कर लेंगे।
क्या आप जानते हैं?
एशेज के इस आंकड़े तक पहुंच सकते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम एशेज में 109 विकेट हैं। चौथे टेस्ट में ब्रॉड अगर एक विकेट लेते हैं, तो वह विल्फ्रेड रोड्स को पीछे छोड़ कर एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे।
एशेज रन
रिकी पोंटिंग और एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ सकते हैं स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चौथे टेस्ट के लिए टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। एशेज सीरीज के सिर्फ तीन पारियों में स्मिथ 373 रन बना चुके हैं।
बता दें कि स्मिथ के नाम एशेज में 2,404 रन हैं। चौथे टेस्ट में स्मिथ 96 रन बनाकर 2,500 का आंकड़ा छू सकते हैं।
साथ ही स्मिथ एशेज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रिकी पोंटिंग (2,476) और एलिस्टर कुक (2,493) को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
रिकॉर्ड
एशेज में ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं स्मिथ
स्मिथ 2019 एशेज सीरीज की तीन पारियों में ही दो शतक लगा चुके हैं। अगर चौथे टेस्ट में भी वह शतक लगाते हैं, तो वह वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज सर गैरी सोबर्स के 26 टेस्ट शतकों की बराबरी कर लेंगे।
इसके साथ ही स्मिथ अगर चौथे टेस्ट में शतक लगाते हैं, तो वह स्टीव वॉ को पीछे छोड़ कर एशेज में ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
जानकारी
इन आंकड़ो को अपने नाम कर सकते हैं जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के नाम एशेज में 49 विकेट हैं। चौथे टेस्ट में एक विकेट लेते ही हेजलवुड एशेज में 50 विकेट पूरे कर लेंगे। साथ ही हेजलवुड चार विकेट लेते ही ज्योफ लॉसन के 180 टेस्ट विकेट की बराबरी कर लेंगे।