Page Loader
अब तक खेले गए सभी महिला टी-20 विश्व कप में ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन

अब तक खेले गए सभी महिला टी-20 विश्व कप में ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Feb 20, 2020
01:46 pm

क्या है खबर?

2020 महिला टी-20 विश्व कप की शुरुआत शुक्रवार 21 फरवरी से होगी और भारतीय टीम को पहली चुनौती ऑस्ट्रेलिया के रूप में मिलेगी। भारत ने अब तक के सभी छह टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया है जिसमें तीन बार भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची है। पिछले टी-20 विश्व कप का सेमीफाइनल गंवाने वाली भारतीय टीम पहली बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी। आइए एक नजर डालते हैं टी-20 विश्व कप में अब तक भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन पर।

2009

पहले संस्करण के सेमीफाइनल में हारा था भारत

महिला टी-20 विश्व का पहला संस्करण 2009 में हुआ था और भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें हार मिली। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड से 52 रनों से हार मिली। मिथाली राज ने भारत के लिए चार मैच में सबसे ज़्यादा 91 रन बनाए तो वहीं प्रियंका रॉय और रुमेली धर ने सबसे ज़्यादा 6-6 विकेट लिए।

2010

मिथाली और डेविड के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद सेमीफाइनल तक ही जा सका भारत

2010 टी-20 विश्व कप के पहले लीग मैच में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका को हराते हुए फिर से टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस बार सेमीफाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट से हार झेलनी पड़ी। मिथाली राज ने चार मैचों में एक अर्धशतक सहित 145 रन बनाए तो वहीं डायना डेविड ने सबसे ज्यादा नौ विकेट लिए।

2012

ग्रुप स्टेज से ही बाहर हुई भारतीय टीम

2012 टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैच गंवाने के कारण ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। पहले मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से हराया। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड ने भी नौ विकेट से हराया। पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम को हार झेलनी पड़ी। पूनम राउत ने चार मैचों में सबसे अधिक 135 रन बनाए तो वहीं रासानारा परवीन ने सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए।

2014

मिथाली के साहसिक प्रदर्शन के बावजूद ग्रुप स्टेज से बाहर हुआ भारत

2014 टी-20 विश्व कप में भी भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। उन्हें ग्रुप स्टेज के चार में से दो मुकाबलों में मात मिली थी। मिथाली राज ने पांच मैचों (चार ग्रुप और एक 2016 टी-20 विश्व क्वालिफिकेशन प्ले-ऑफ मैच) में 208 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। एक महिला टी-20 विश्व कप में यह किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पूनम यादव ने पांच मैचों में सबसे ज़्यादा आठ विकेट हासिल किए थे।

2016

एक बार फिर ग्रुप स्टेज से बाहर हुआ भारत

2016 टी-20 विश्व कप में भी भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हुआ। उन्हें चार में से तीन मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी थी। टीम का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि हरमनप्रीत कौर सबसे ज़्यादा रन बनाने और सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी रहीं। कौर ने चार मैचों में सात विकेट लेने के अलावा 89 रन बनाए जिसमें 40 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा।

2018

सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारा भारत

2018 टी-20 विश्व कप में भारत ने अपने चारों ग्रुप स्टेज मुकाबले जीते। ग्रुप स्टेज में उन्होंने न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया। हालांकि, सेमीफाइनल में उन्हें इंग्लैंड ने आठ विकेट से करारी मात दी। हरमनप्रीत कौर ने पांच मैचों में एक शतक की बदौलत 183 रन बनाए और टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। राधा यादव और पूनम यादव ने सबसे ज़्यादा 8-8 विकेट हासिल किए।