
भारत बनाम वेस्टइंडीज: मुंबई की बजाय हैदराबाद में खेला जाएगा पहला टी-20, जानें कारण
क्या है खबर?
अगले महीने वेस्टइंडीज की टीम भारत के साथ टी-20 और वनडे सीरीज़ खेलने के लिए आने वाली है।
तय कार्यक्रम के अनुसार विंडीज टीम का दौरा छह दिसंबर को पहले टी-20 के साथ शुरु होने वाला है।
शेड्यूल के मुताबिक छह दिसंबर को होने वाला पहला टी-20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने इसे आयोजित करने में असुविधा की बात कही है।
अब पहला टी-20 हैदराबाद में खेला जाएगा।
बदलाव
हैदराबाद और मुंबई ने आपस में किया फेरबदल
रिपोर्ट्स के मुताबिक छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के कारण मुंबई पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी।
उसी दिन अंबेडकर जयंती भी मनाई जानी है।
इसके बाद छह दिसंबर को मुंबई में खेले जाने वाले पहले टी-20 को हैदराबाद से बदला गया।
अब पहला टी-20 हैदराबाद में खेला जाएगा और हैदराबाद में खेला जाने वाला तीसरी टी-20 अब 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा।
विंडीज दौरा
भारत के लिए सफल रहा था विंडीज दौरा
अगस्त में भारतीय टीम ने विश्व कप 2019 के बाद वेस्टइंडीज का दौरा किया था।
भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने मेजबान टीम को टी-20 में 3-0 और वनडे तथा टेस्ट में 2-0 से मात दी थी।
आपको बता दें कि टी-20 सीरीज़ में भारत बेहद युवा टीम के साथ उतरा था।
वेस्टइंडीज के लिए अपने घर में उस हार का बदला ले पाना काफी मुश्किल काम होगा।
भारतीय टीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंग्टन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, दीपक चहर और भुवनेश्वर कुमार।
वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।
शेड्यूल
वेस्टइंडीज के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम
टी-20 सीरीज़ के मैच-
पहला टी-20- 06 दिसंबर (हैदराबाद)
दूसरा टी-20- 08 दिसंबर (तिरुवनंतपुरम)
तीसरा टी-20- 11 दिसंबर (मुंबई)
वनडे सीरीज़ के मैच-
पहला वनडे- 15 दिसंबर (चेन्नई)
दूसरा वनडे- 18 दिसंबर (विशाखापट्टनम)
तीसरा वनडे- 22 दिसंबर (कटक)