न्यूजीलैंड बनाम भारत: दूसरे वनडे में भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज़
ऑकलैंड में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रनों से हरा दिया। इसके साथ तीन मैचों की सीरीज़ में न्यूजीलैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली। 2019 विश्व कप के बाद पहली बार भारत कोई लिमिटेड ओवर की सीरीज़ हारा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 251 रनों पर ऑलआउट हो गई।
एक बार फिर न्यूजीलैंड ने की सधी हुई शुरुआत
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड को एक बार फिर मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकल्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। गप्टिल ने 79 गेंदो में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेली। वहीं निकल्स ने 59 गेंदो में पांच चौकों की बदौलत 41 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए टॉम ब्लंडल ने 22 रनों की पारी खेली।
फ्लॉप रहा मिडिल ऑर्डर, टेलर ने कराई वापसी
142 रनों पर ब्लंडल का विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने नियमति अंतराल पर टॉम लाथम (07), जेम्श नीशम (03), कॉलिन डी ग्रैंडहोम (05) और मार्क चैपमैन (01) के विकेट गवां दिए। 197 रनों पर आठ विकेट गिरने के बावजूद रॉस टेलर ने एक छोर संभाले रखा। टेलर ने दो छक्कों और छह चौकों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए और टीम का स्कोर 270 के पार पहुंचा दिया।
खराब रही भारत की शुरुआत
न्यूजीलैंड से मिले 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल (03) पवेलियन लौट गए। इसके बाद पृथ्वी शॉ (24) और विराट कोहली (15) भी टिक कर नहीं खेल सके। पांच नंबर पर आए केएल राहुल (04) और केदार जाधव (09) भी सस्ते में अपना विकेट दे गए। श्रेयस अय्यर (52) ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन 129 रनों पर वह भी पवेलियन लौट गए।
रविंद्र जडेजा और नवदीप सैनी ने दिखाया दम
129 रनों पर छह विकेट गिर जाने के बाद शार्दुल ठाकुर ने 15 गेंदो में 18 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन शार्दुल भी तेज़ी से रन बनाने के चक्कर में 153 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रविंद्र जडेजा और नवदीप सैनी ने भारत की उम्मीद फिर से ताज़ा कर दीं। जडेजा ने 55 और सैनी ने 45 रनों की पारियां खेली। इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की।
ऐसा रहा गेंदबाज़ों का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू मैन काइल जैमीसन ने 10 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिए। वहीं, टिम साउथी, हैमिश बेनेट और कॉलिन डी ग्रैंडहोम को दो-दो विकेट मिले। इससे पहले भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने 10 ओवर में 60 रन देकर दो विकेट चटकाए। भारत के लिए रविंद्र जडेजा सबसे किफायती रहे। जडजेा ने 10 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट हासिल किया।