Page Loader
BBL 2020: सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को हराकर जीता खिताब, जानें मैच के रिकॉर्ड

BBL 2020: सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को हराकर जीता खिताब, जानें मैच के रिकॉर्ड

Feb 08, 2020
05:46 pm

क्या है खबर?

सिडनी में खेले गए बिग बैश लीग (BBL) के फाइनल मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 19 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। बारिश से बाधित इस मैच में सिडनी ने पहले खेलते हुए जोश फिलिप (52) और स्टीव स्मिथ (21) की विस्फोटक पारियों की बदौलत 12 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए थे। जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम 12 ओवर में 97 रन ही बना सकी। जानिए मैच के रिकॉर्ड।

क्या आप जानते हैं?

आठ साल बाद सिडनी सिक्सर्स ने जीता BBL का खिताब

सिडनी सिक्सर्स ने आठ साल बाद BBL का खिताब जीता है। इससे पहले सिक्सर्स ने 2011-12 में इस लीग के पहले सीज़न का खिताब जीता। वहीं, सिक्सर्स अब पर्थ के बाद एक बार से ज्यादा BBL का खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है।

सबसे ज्यादा रन

इस सीज़न सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे मार्कस स्टोइनिस

सिडनी से मिले 117 रनों के लक्ष्य के जवाब में सलामी बल्लेबाज़ मार्कस स्टोइनिस ने चार गेंदो में एक चौके और छक्के की मदद से 10 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही इस सीज़न में स्टोइनिस के नाम 695 रन हो गए। स्टोइनिस इस सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे। स्टोइनिस BBL के इतिहास में एक सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं।

अर्धशतक

जोश फिलिप ने लगाया इस सीज़न का चौथा अर्धशतक

सिडनी सिक्सर्स के लिए सलामी बल्लेबाज़ जोश फिलिप ने सिर्फ 29 गेंदो में 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में फिलिप ने चार चौके और तीन छक्के लगाए। इस सीज़न में फिलिप का यह चौथा अर्धशतक है। फिलिप के नाम अब इस सीज़न में 435 रन हो गए। फिलिप इस सीज़न में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। फिलिप के अलावा स्टीव स्मिथ ने 12 गेंदो में 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

प्रदर्शन

नहीं चले मेलबर्न के 'स्टार्स' खिलाड़ी

फाइनल मुकाबले में मेलबर्न के 'स्टार्स' खिलाड़ियों का बल्ला खामोश रहा। स्टोइनिस जहां 10 रन बनाकर पवेलियम लौटे, वहीं कप्तान ग्लेन मैक्सवेल भी पांच रन ही बना सके। इसके अलावा पीटर हैंड्सकोंब छह और निक मेडिनसन खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। निक लारकिन ने 38* और नाथन कुल्टर नाइल 19* रनों की उपयोगी पारियां खेली, लेकिन यह दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

लेखा-जोखा

इस तरह सिडनी सिक्सर्स ने जीता फाइनल मुकाबला

सिडनी सिक्सर्स ने बारिश से बाधित 12-12 के इस ओवर में पहले खेलते हुए जोश फिलिप (52) और जॉर्डन सिल्क नाबाद 27 रनों की पारी की बदलौत 116 रन बनाए थे। जवाब में मेलबर्न स्टार की टीम निर्धारित ओवरों में 100 रन ही बना सकी। स्टार्स के लिए निक लारकिन ने 38* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इससे पहले सिडनी के लिए नाथन ल्योन और ओकीफ ने 2-2 विकेट हासिल किए।