क्या इंजरी के बाद खत्म हो गया जसप्रीत बुमराह का खौफ? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
वनडे क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद से ही दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ों में गिने जाने वाले जसप्रीत बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के बाद से अपनी लय में नहीं दिखे हैं। इंजरी से पहले तक 23 की औसत से विकेट लेने वाले बुमराह पिछले पांच वनडे में 237 की औसत से एक विकेट ही हासिल कर सके हैं। बुमराह के इस प्रदर्शन के बाद ऐसा कहा जा रहा कि अब बल्लेबाज़ों के दिलों में उनका खौफ खत्म हो गया है।
पहली बार लगातार तीन मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सके बुमराह
वनडे क्रिकेट में पिछले तीन मैचों में बुमराह ने क्रमश: 38/0, 53/0 और 64/0 ऐसा प्रदर्शन किया है। बुमराह के करयिर में ऐसा पहली बार हुआ है कि वह लगातार तीन वनडे मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सके हैं। इंजरी के बाद से बुमराह ने पिछले पांच वनडे में सिर्फ एक विकेट ही हासिल किया है। इस दौरान बुमराह का औसत 237 और स्ट्राइक रेट 277 का रहा है।
विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज़ दौरे पर चोटिल हुए थे बुमराह
2019 विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज़ दौरे पर टेस्ट सीरीज़ के दौरान जसप्रीत बुमराह चोटिल हुए थे। इसके बाद वनडे और टी-20 सीरीज़ में बुमराह हिस्सा नहीं ले सके थे। जांच में पता चला था कि बुमराह को स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ था। इसी कारण वह दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले सके थे। इसी साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ से वापसी करने वाले बुमराह अब लय में नहीं दिख रहे हैं।
इंजरी के बाद से ऐसा रहा है बुमराह का प्रदर्शन
वनडे क्रिकेट में बुमराह ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ से वापसी की। इस सीरीज़ में बुमराह का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में बुमराह ने 26.1 ओवर में 120 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया। इसके बाद न्यूजीलैंड में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में बुमराह ने अभी तक दो मैचों में बिना कोई विकेट हासिल किए 20 ओवर में 117 दिए हैं।
इंजरी से पहले ऐसा था बुमराह का प्रदर्शन
इंजरी से पहले 2019 विश्व कप में बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा था। विश्व कप में बुमराह ने नौ मैचों में 84 ओवर में सिर्फ 371 रन देकर 18 विकेट झटके थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे में भी बुमराह को सात सफलता मिली थी। वहीं, इस सीरीज़ में बुमराह का औसत लगभग 34 का रहा था। इसके साथ ही इंजरी से पहले डेथ ओवर में बुमराह के सामने रन बनाना नामुमकिन सा माना जाता था।
जसप्रीत बुमराह का वनडे करियर
वनडे क्रिकेट के 63 मैचों में बुमराह के नाम 23.95 की औसत से 104 विकेट हैं। इंजरी से पहले तक बुमराह ने 58 वनडे मैचों में 103 विकेट लिए थे। वनडे में बुमराह दुनिया के नंबर वन गेंदबाज़ हैं।
खराब समय या खौफ खत्म?
स्ट्रेस फ्रेक्चर एक ऐसी इंजरी होती है, जो किसी भी गेंदबाज़ का करियर खत्म कर सकती है, लेकिन बुमराह ने सिर्फ चार महीनों में ही इससे उबर कर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर ली। बुमराह ने वापसी के बाद से अपने रन अप को छोटा किया है। ऐसे में बुमराह के ऐसे प्रदर्शन का एक कारण यह भी हो सकता है। इसके साथ ही बुमराह का यह प्रदर्शन सिर्फ "खराब समय" भी हो सकता है।