
भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज ने घोषित की अपनी टीम
क्या है खबर?
6 दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरु हो रही टी-20 सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
टी-20 सीरीज़ के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भी खेली जानी है और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उसके लिए भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
हाल ही में विंडीज टीम ने भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ खेली थी।
आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को विंडीज टीम में मिली है जगह।
कप्तान पोलार्ड
दोनों फॉर्मेट में टीम को लीड करेंगे पोलार्ड
अनुभवी ऑलराउंडर केरान पोलार्ड को टी-20 और वनडे दोनों सीरीज़ के लिए टीम की कमान सौंपी गई है।
पोलार्ड की अगुवाई में विंडीज टीम ने इसी महीने की शुरुआत में अफगानिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया था।
हालांकि, विंडीज टीम को टी-20 सीरीज़ में 1-0 की बढ़त लेने के बावजूद 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
टी-20
टी-20 टीम में हुए हैं ये बदलाव
विंडीज बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए जो टीम घोषित की थी उसमें से केवल दो खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिली है।
विकेटकीपर बल्लेबाज शे होप और तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।
गेंद से छेड़छाड़ के मामले में चार टी-20 मैचों के लिए निलंबित होने वाले निकोलस पूरन की टीम में वापसी हुुई है।
जानकारी
टी-20 सीरीज़ के लिए विंडीज टीम
ब्रैंडन किंग, लेंडल सिमंस, फैबियन एलन, देनेश रामदीन (विकेटकीपर), एविन लेविस, शेल्डन कोट्रेल, शेर्फेन रदरफोर्ड, शिमरॉन हेटमायर, खैरी पिएरे, जेसन होल्डर, केरान पोलार्ड (कप्तान), हेडन वाल्श जूनियर, कीमो पॉल, निकोलस पूरन और केस्रिक विलियम्स।
वनडे टीम
वनडे सीरीज़ के लिए टीम में नहीं हुआ है कोई बदलाव
अफगानिस्तान को तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में क्लीन स्वीप करने वाली विंडीज टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है और सभी खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ में जगह मिली है।
हाल ही में 109*, 77* और 43 रनों की पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज शे होप से एक बार फिर विंडीज टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
अफगानिस्तान के खिलाफ 'मैन ऑफ द सीरीज़' रहने वाले रोस्टन चेज भी भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
जानकारी
वनडे सीरीज़ के लिए विंडीज टीम
शे होप (विकेटकीपर), एविन लेविस, रोस्टन चेज, शिमरॉन हेटमायर, केरान पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, खैरी पिएरे, अल्जारी जोसेेफ, शेल्डन कोट्रेल, सुनील एम्ब्रीस, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, रोमारियो शेफर्ड, कीमो पॉल, हेडन वाल्श जूनियर।
भारतीय टीम
भारत भी घोषित कर चुका है अपनी टी-20 और वनडे टीम
टी-20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उप-कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शिवम दुबे, वाशिंग्टन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।
वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चहर, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार।
शेड्यूल
वेस्टइंडीज के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम
वेस्टइंडीज टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए भारत आने वाली है। सीरीज़ की शुरुआत तीन टी-20 मैचों के साथ होगी।
वेस्टइंडीज के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है।
पहला टी-20- 6 दिसंबर।
दूसरी टी-20- 8 दिसंबर।
तीसरा टी-20- 11 दिसंबर।
पहला वनडे- 15 दिसंबर।
दूसरा वनडे- 18 दिसंबर।
तीसरा वनडे- 22 दिसंबर।