
कोरोना वायरस के कारण आठ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को टालनी पड़ी अपनी शादियां
क्या है खबर?
कोरोना वायरस का व्यापक असर पूरे विश्व पर पड़ा है और इसके कारण हर प्रकार के खेलों के आयोजन पर रोक लग गई है।
फिलहाल पूरा विश्व लॉकडाउन की स्थिति में है और अपने-अपने स्तर पर इस जानलेवा वायरस से निपटने का प्रयास कर रही है।
अब तक खेलों के आयोजन को रोक रहे इस वायरस ने अब आठ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की शादी को रोक दिया है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
क्रिकेटर्स
इन आठ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की रुकी शादी
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स आमतौर पर अप्रैल के महीने में शादी करते हैं क्योंकि इसी महीने में ऑफिशियली क्रिकेटिंग सीजन की समाप्ति होती है।
Espncricinfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक आठ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की शादी कोरोना वायरस के चलते रुक गई है।
इन खिलाड़ियों में एडम जैंपा, जैक्सन बर्ड, डार्सी शॉर्ट, मिचेल स्वेपसन, अलिस्टर मैक्डर्मेट, एंड्र्यू टाई, जेस जॉनसन और केटलिन फ्रिट शामिल हैं।
जॉनसन और फ्रिट महिला क्रिकेटर्स हैं।
अन्य क्रिकेटर्स का हाल
अन्य क्रिकेटर्स का क्या हैं हाल?
दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेटर्स लिजेले ली और उनकी मंगेतर तैंजा क्रोनिए साढ़े चार साल से साथ में रह रही हैं।
ये दोनों 10 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाली थीं, लेकिन अब कोरोना वायरस के चलते इन्होंने अपनी शादी को स्थगित कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले महीने ही लंबे समय से गर्लफ्रेंड रहने वाली विनी रमन के साथ भारतीय परंपरा के साथ सगाई की थी।
कोरोना का प्रभाव
ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट पर कैसा रहा कोरोना का प्रभाव?
कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ का पहला मैच खाली स्टेडियम में खेलना पड़ा था और बाद में सीरीज़ ही रद्द हो गई थी।
इसके बाद शेफील्ड शील्ड के फाइनल को रद्द करके न्यू साउथ वेल्श को खिताब दे दिया गया था।
अन्य सभी प्रकार के क्रिकेट मैचों को भी रद्द कर दिया गया था और 2019-20 सीजन को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई थी।
वर्तमान स्थिति
ऑस्ट्रेलिया में क्या है कोरोना की स्थिति?
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के 5,550 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 30 लोगों की इससे जान जा चुकी है।
अब तक इस वायरस से ऑस्ट्रेलिया में 585 लोग ठीक हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया मेें अब तक लगभग तीन लाख लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं।
पूरे विश्व की बात करें तो अब 11 लाख से ज़्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं लगभग 60 हजार लोगों की जान जा चुकी है।