टेस्ट में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज पैट कमिंस के इस साल के अदभुत आंकड़े
तेज गेंदबाज पैट कमिंस टेस्ट में इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा रहे हैं। दाएं हाथ का यह गेंदबाज अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहा है। कमिंस ने लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में भी इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है। 2019 कमिंस के लिए शानदार रहा है और उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। एक नजर डालते हैं 2019 में कमिंस के अदभुत आंकड़ों पर।
कमिंस ने लिए 2019 में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट
कमिंस ने इस साल काफी आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी की और टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़े अदभुत हैं। उन्होंने इस साल 12 टेस्ट में ही 59 विकेट अपने नाम किए। कमिंस ने इस साल 20.13 की औसत के साथ गेंदबाजी की और उनके बेस्ट 23 रन देकर छह विकेट हासिल करने का रहा। उन्होंने इस साल दो बार पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट लिए। नाथन ल्यॉन (45) इस साल दूसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज़ में शानदार रहा है कमिंस का प्रदर्शन
कमिंस ने न्यूजीलैंड के साथ चल रही टेस्ट सीरीज़ में आठ विकेट झटके हैं जिसमें मेलबर्न में लिया गया पारी में पांच विकेट भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया ने 247 रनों से टेस्ट अपने नाम किया और सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने टेस्ट करियर में 139 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मैक्स वॉकर (138) को पीछे छोड़ दिया है।
एशेज 2019 में कमिंस ने झटके थे सबसे ज़्यादा विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ 2019 एशेज सीरीज़ के दौरान कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा हथियार रहे थे। कमिंस ने एशेज 2019 में सबसे ज़्यादा 29 विकेट चटकाए थे। उन्होंने सीरीज़ नें 19.62 की औसत के साथ गेंदबाजी की और उनका बेस्ट 32 रन देकर चार विकेट लेने का रहा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी दो टेस्ट में आठ विकेट चटकाए थे। श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और 14 विकेट अपने नाम किए थे।
कमिंस ने 2019 में लिए 99 इंटरनेशनल विकेट
कमिंस ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा (31) विकेट हासिल किए। उन्होंने वनडे में 21.61 की औसत के साथ गेंदबाजी की और उनका बेस्ट 70 रन देकर पांच विकेट लेने का रहा। कमिंस इस साल वनडे में सातवें सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 2019 में कमिंस ने टी-20 में भी नौ विकेट अपने नाम किए। उन्होंने इस साल कुल 99 इंटरनेशनल विकेट चटकाए।