भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की टीम, किए बड़े बदलाव
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रही ऑस्ट्रेलिया ने अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। विश्व कप 2019 सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया लगभग छह महीनों बाद कोई वनडे सीरीज़ खेलेगी। भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2019 में खेलने वाली टीम में सात बदलाव किए हैं और इस दौरे के लिए उनके पास कोच भी नया होगा।
लाबूशाने को मिला टेस्ट में शानदार प्रदर्शन का इनाम
एशेज 2019 में स्टीव स्मिथ के कन्कूजन सब्सीच्यूट के रूप में मैदान पर आने के बाद से मार्नस लाबूशाने ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। लाबूशाने 2019 में सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस साल 15 पारियों में 68 की औसत के साथ 1,022 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और छह अर्धशतक निकले हैं। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें पहली बार वनडे टीम में शामिल होने का मौका मिला है।
भारत नहीं आएंगे हेड कोच जस्टिन लैंगर
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर टीम के साथ भारत नहीं आएंगे। उनकी जगह टीम के सीनियर असिस्टेंट कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड को टीम की जिम्मेदारी दी गई है।
बेहद मजबूत रहेगी ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के लिए कुल पांच तेज गेंदबाजों को टीम में जगह दी है। टीम में अनुभव और युवा गेंदबाजी का शानदार मिश्रण किया गया है। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड टीम के अनुभवी गेंदबाज होंगे तो वहीं केन रिचर्डसन और सीन एबॉट जैसे युवा गेंदबाजों को भी मौका दिया गया है। कमिंस इस साल टेस्ट में सबसे ज़्यादा (54) विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने वनडे में भी 31 विकेट चटकाए हैं।
टीम में शामिल किए गए हैं दो स्पिनर्स
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दो स्पिनर्स को जगह दी है। लेग स्पिनर एडम जैंपा के साथ ही हालिया टी-20 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर एस्टर एगर को भी टीम में शामिल किया गया है।
बल्लेबाजी में भी है गहराई
बल्लेबाजी विभाग में कप्तान आरोन फिंच के अलावा डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, एलेक्स केरी, एस्टन टर्नर, और पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम में जगह मिली है। वॉर्नर ने एशेज में 10 पारियों में 95 रन बनाने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ चार पारियों में 551 रन बना दिए जिसमें नाबाद 335 रनों की पारी शामिल थी। केरी और लाबूशाने को छोड़ दें तो बाकी सभी बल्लेबाजों के पास भारत में खेलने का अनुभव है।
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम
आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, एस्टन टर्नर, मार्नस लाबूशाने, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एडम जैंपा, एस्टन एगर, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट और केन रिचर्डसन।
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का कार्यक्रम
अगले महीने ऑस्ट्रेलियन टीम भारत दौरे पर आएगी और यहां उन्हें तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी होगी। सीरीज़ का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला वनडे: 14 जनवरी, मुंबई। दूसरा वनडे: 17 जनवरी, राजकोट। तीसरा वनडे: 19 जनवरी, बेंगलुरु।