
यूट्यूब लॉन्च करेगी विश्व का अपना पहला शॉपिंग चैनल, ये है योजना
क्या है खबर?
गूगल के स्वामित्व वाली यूट्यूब 30 जून को विश्व का अपना पहला आधारिकारिक शॉपिंग चैनल लॉन्च करेगी।
कंपनी दक्षिण कोरिया में अपने पहले शॉपिंग चैनल को लॉन्च करेगी। हालांकि, इस देश में टेक दिग्गज नावेर के नेतृत्व में पहले से ही लाइव-स्ट्रीमिंग कॉमर्स बिजनेस में है। यही वजह है कि ग्लोबल कंपनियों के लिए यह एक प्रमुख परीक्षण बाजार है।
अल्फाबेट के स्वामित्व वाली गूगल कंपनी अधिक खरीदारी योग्य बनने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
शॉपिंग
यूट्यूब का पहला आधिकारिक शॉपिंग चैनल
नया शॉपिंग चैनल कोरियाई भाषा में संचालित होगा और ये 90 दिनों के प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होगा।
समाचार एजेंसी योनहाप और अन्य कोरियाई मीडिया ने मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए कहा कि शुरुआत में यह कंपनियों को एक लाइव-कॉमर्स प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा। इसके जरिए लगभग 30 ब्रांडो से खरीदारी को लाइवस्ट्रीम करने की योजना बनाई जा रही है।
योनहाप ने कहा कि यह किसी भी देश में यूट्यूब का पहला आधिकारिक शॉपिंग चैनल है।
खरीदारी
शॉपिंग चैनल क्या है और कैसे कर पाएंगे खरीदारी?
लाइव शॉपिंग के बारे में यूट्यूब द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह फीचर चुनिंदा चैनलों को ही मिलेगा। इसमें प्रोडक्ट टैगिंग फीचर, लाइव स्ट्रीम के दौरान प्रोडक्ट को दिखाने की सुविधा मिलेगी।
क्रिएटर्स फीड, शॉपिंग प्लेटफॉर्म या रिटेलर के जरिए मर्चेंट सेटर में लाइव स्ट्रीम प्रोडक्ट्स अपलोड कर सकेंगे।
चैनल मालिक ग्राहकों को प्रोमो कोड और स्पेशल डिस्काउंट भी दे सकेंगे।
कस्टमर मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए स्टोर वेबसाइट को देख और खरीद पाएंगे।
मुकाबला
यूट्यूब को टिक-टॉक के मिल रही है टक्कर
यूट्यूब के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम समय-समय पर विभिन्न प्रकार की यूट्यूब खरीदारी सर्विस के साथ प्रयोग कर सकते हैं।"
यूट्यूब को टिक-टॉक जैसे वीडियो प्लेटफॉर्म से कई मामलों में कड़ी टक्कर मिल रही है। टिक-टॉक को विज्ञापन मिलने से यूट्यूब का विज्ञापन राजस्व भी प्रभावित हुआ है।
गूगल के चीफ बिजनेस ऑफिसर फिलिप शिंडलर ने फरवरी में कहा था कि लोगों के लिए क्रिएटर्स, ब्रांड और पसंदीदा कंटेंट के जरिए खरीदारी को आसान बनाने की बहुत संभावनाएं हैं।
कमाई
यूट्यूब शॉपिंग चैनल की खबर से गिरे शेयर
यूट्यूब शॉपिंग चैनल के लॉन्च की खबर आने के बाद बुधवार की सुबह नावेर के शेयर 4 प्रतिशत तक गिर गए, जबकि रिटेलर लोट्टे शॉपिंग 3.3 प्रतिशत तक गिर गया और शेयर बाजार में 0.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
क्योबो सिक्योरिटीज के अनुसार, दक्षिण कोरिया का लाइव कॉमर्स बाजार इस साल 63,000 करोड़ तक बढ़ने का अनुमान है, जो 2021 में लगभग 22,000 करोड़ रुपये था। नावेर के पास वर्तमान में लगभग 60 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।
गूगल
विभिन्न प्रोडक्ट्स में शॉपिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने में लगी है गूगल
गूगल और इसके अन्य प्रोडक्ट्स जैसे यूट्यूब आदि की कमाई का प्रमुख जरिए विज्ञापन रहा है। बीते कुछ समय में खासतौर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आने के बाद से इसे अन्य प्रतिद्वंदियों से कड़ा मुकाबला मिल रहा है। ऐसे में गूगल कमाई के और नए तरीकों पर काम कर रही है।
गूगल के सर्च इंजन पर भी विज्ञापन कम हुए हैं। सर्च इंजन में खरीदारी अनुभव बेहतर करने के लिए गूगल ने उसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को इंटीग्रेट किया है।