Page Loader
इंस्टाग्राम ऐप में ही अब यूजर्स डाऊनलोड कर सकेंगे रील्स, जानिए कैसे
यह फीचर फिलहाल अमेरिका में रहने वाले इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए उपलब्ध है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

इंस्टाग्राम ऐप में ही अब यूजर्स डाऊनलोड कर सकेंगे रील्स, जानिए कैसे

Jun 21, 2023
11:19 am

क्या है खबर?

फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अब यूजर्स को दूसरों द्वारा पोस्ट की गई रील्स को डाउनलोड करने की सुविधा दे रही है। मंगलवार को कंपनी के प्रमुख एडम मोसेरी ने अपने इंस्टाग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल पर कहा कि अब यूजर्स इंस्टाग्राम रील्स को अपने कैमरा रोल में डाउनलोड कर सकेंगे। यह फीचर फिलहाल अमेरिका में रहने वाले इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए उपलब्ध है और आने वाले दिनों में कंपनी इसे भारत समेत अन्य देशों में भी रोल आउट कर सकती है।

प्रक्रिया

कैसे करें इंस्टाग्राम रील्स को डाऊनलोड?

जब आप इंस्टाग्राम पर किसी रील को सेंड करने का विकल्प चुनेंगे, तब आपको डाउनलोड का एक ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर क्लिक कर आप उस रील को डाऊनलोड कर सकते हैं। इससे यूजर्स को इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करने के लिए किसी थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी और वह इंस्टाग्राम ऐप में ही रील डाऊनलोड कर सकेंगे। बता दें, यह फीचर केवल पब्लिक रील्स पर काम करेगा और कोई प्राइवेट रील इससे डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा।