शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स के बीच टकराव तेज, वॉटरमार्क के साथ बढ़ेगी यूजर्स की परेशानी
शॉर्ट वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स के लिए एक ही वीडियो कई प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करना सबसे आसान विकल्प होता है, लेकिन प्लेटफॉर्म्स ऐसा नहीं चाहते। दरअसल, शॉर्ट वीडियो ऐप्स नहीं चाहतीं कि उनके प्लेटफॉर्म पर किसी और ऐस के वॉटरमार्क वाले वीडियोज शेयर किए जाएं। यूट्यूब ने भी अब इससे जुड़ा बदलाव करते हुए अपने शॉर्ट्स वीडियोज पर वॉटरमार्क दिखाने का फैसला किया है। यह वॉटरमार्क शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड करने पर दिखेगा।
इसलिए शॉर्ट्स वीडियोज पर दिखेगा वॉटरमार्क
कई क्रिएटर्स अलग-अलग ऐप्स पर कंटेंट क्रॉस-पोस्ट करते हैं। आपने कई बार ऐसे रील्स या शॉर्ट्स देखे होंगे, जिनमें टिकटॉक या दूसरी ऐप का वॉटरमार्क क्रिएटर के अकाउंट हैंडल के साथ दिखता है। इस तरह देखने वालों को पता चल जाता है कि वीडियो सबसे पहले टिक-टॉक पर शेयर या रिकॉर्ड किया गया था और बाद में री-शेयर किया गया है। ऐसा ही बदलाव अब यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए भी देखने को मिलेगा।
यूट्यूब टीम मेंबर ने पोस्ट में दी जानकारी
नए कम्युनिटी हेल्प सेंटर पोस्ट में एक यूट्यूब टीम मेंबर ने बताया है कि कंपनी जल्द डाउनलोड किए जाने वाले शॉर्ट्स पर वॉटरमार्क दिखाएगी। हालांकि, यूट्यूब पर शेयर किए गए शॉर्ट्स में वॉटरमार्क नहीं दिखेगा। पोस्ट में लिखा है, 'हमने आपकी ओर से डाउनलोड किए शॉर्ट्स में वॉटरमार्क ऐड करना शुरू कर दिया है, जिससे आपके व्यूअर्स देख सकें कि आपकी ओर से अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा कंटेंट यूट्यूब शॉर्ट्स का है।'
प्लेटफॉर्म को प्रमोट करने में मिलेगी मदद
यूट्यूब शॉर्ट्स का वॉटरमार्क किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए वीडियो पर दिखने का फायदा इसकी लोकप्रियता बढ़ाने में मिलेगा। बिना कोई अतिरिक्त मार्केटिंग बजट खर्च किए कंपनी अपने वीडियोज प्रमोट कर सकेगी और इसका प्लेटफॉर्म ज्यादा व्यूअर्स तक पहुंचेगा। अगले कुछ सप्ताह में पहले डेस्कटॉप पर शॉर्ट्स वीडियोज में वॉटरमार्क दिखना शुरू होगा। बाद में इसे मोबाइल प्लेटफॉर्म्स के लिए भी एक्सपैंड किया जाएगा और एंड्रॉयड-iOS ऐप में भी बदलाव दिखेगा।
क्रिएटर स्टूडियो से डाउनलोड करने पर दिखेगा वॉटरमार्क
गूगल अपने यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियोज रीशेयर करने पर क्रेडिट लेना चाहती है। यानी कि अब अगर यूजर्स क्रिएटर स्टूडियो से कोई शॉर्ट्स डाउनलोड करते हैं, तो उनके वीडियो पर शॉर्ट्स का वॉटरमार्क दिखेगा। विकल्प के तौर पर अगर यूजर्स किसी थर्ड-पार्टी ऐप या वेबसाइट की मदद से शॉर्ट्स वीडियो डाउनलोड करते हैं, तो उनपर वॉटरमार्क नहीं दिखाया जाता। साथ ही यूट्यूब नहीं चाहती कि टिक-टॉक या रील्स वीडियोज इसके शॉर्ट्स सेक्शन में शेयर किए जाएं।
न्यूजबाइट्स प्लस
यूट्यूब वीडियो स्पेस में अपना विस्तार करते हुए जल्द खुद की स्ट्रीमिंग सेवा लॉन्च कर सकती है। बीते दिनों सामने आई द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में बताया गया है कि यूट्यूब का नया प्लेटफॉर्म स्ट्रीमिंग वीडियो सेवाओं का ऑनलाइन स्टोर हो सकता है।