यूट्यूब पर रिस्ट्रिक्टिड मोड को कैसे करें चालू? जानें स्टेप बाय स्टेप
क्या है खबर?
सभी आयु समूहों के बीच यूट्यूब काफी ज्यादा लोकप्रिय मोबाइल ऐप है। यह मनोरंजन का एक बहुत बड़ा समूह है, जिसमें कई तरह के कंटेट होते हैं।
इनमें से कुछ कंटेंट ऐसे होते हैं, जो बच्चों के लिए सही नहीं होते हैं। ऐसे कंटेंट को रोकने के लिए यूट्यूब रिस्ट्रिक्टिड मोड प्रदान करता है।
हालांकि, यूट्यूब यह वादा नहीं करता है कि सभी एडल्ट कंटेंट को फिल्टर किया जाएगा क्योंकि कभी-कभी ये फिल्टर सटीक नहीं होते हैं।
जानकारी
क्या है यूट्यूब का रिस्ट्रिक्टिड मोड?
यूट्यूब पर रिस्ट्रिक्टिड मोड एक अभिभावक की तरह काम करता है। इस मोड का इस्तेमाल करने पर यह सुनिश्चत किया जाता है कि अब यूट्यूब पर एडल्ट कंटेट नहीं दिखेगा।
उदाहरण के तौर पर, यदि आपका बच्चा मोबाइल या लैपटॉप पर यूट्यूब वीडियो देख रहा है और आप नहीं चाहते कि उसे कोई एडल्ट कंटेंट मिले, तो आप रिस्ट्रिक्टिड मोड को चालू कर सकते हैं।
बता दें, इस मोड को डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर चालू किया जा सकता है।
स्मार्टफोन
स्मार्टफोन पर यूट्यूब रिस्ट्रिक्टिड मोड को चालू करने का तरीका
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर यूट्यूब मोबाइल ऐप ओपन करें।
अब ऊपर से दाएं कोने पर दिख रहे अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
यहां पर आप सेटिंग पर क्लिक करें और फिर जनरल पर क्लिक करें।
अब नीचे की तरफ थोड़ा सा स्क्रॉल करें और 'रिस्ट्रिक्टिड मोड' को चुनें।
यहां पर दिख रहे 'रिस्ट्रिक्टिड मोड' का टॉगल ऑन कर दें।
ऐसा करने के बाद आपके यूट्यूब पर रिस्ट्रिक्टिड मोड एक्टिव हो जाएगा।
डेस्कटॉप
डेस्कटॉप पर यूट्यूब रिस्ट्रिक्टिड मोड को चालू करने का तरीका
सबसे पहले अपने डेस्कटॉप या लेपटॉप के वेब ब्राउजर पर यूट्यूब ओपन करें।
अब ऊपर से दाएं कोने पर दिख रहे अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
यहां पर आपके सामने यूट्यूब मेनू ओपन हो जाएगा।
अब नीचे की तरफ थोड़ा सा स्क्रॉल करें और 'रिस्ट्रिक्टिड मोड' को चुनें।
यहां पर दिख रहे 'एक्टिवेट रिस्ट्रिक्टिड मोड' का टॉगल ऑन कर दें।
ऐसा करने के बाद आपके यूट्यूब पर रिस्ट्रिक्टिड मोड एक्टिव हो जाएगा।
रिपोर्ट
यूट्यूब लॉन्च कर सकती है अपना स्ट्रीमिंग वीडियो प्लेटफॉर्म
अल्फाबेट की ओनरशिप वाली यूट्यूब वीडियो स्पेस में अपना विस्तार करते हुए जल्द खुद की स्ट्रीमिंग सेवा लॉन्च कर सकती है।
बीते दिनों सामने आई द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में बताया गया है कि यूट्यूब का नया प्लेटफॉर्म स्ट्रीमिंग वीडियो सेवाओं का ऑनलाइन स्टोर हो सकता है।
यूट्यूब इस प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनने के लिए कई एंटरटेनमेंट कंपनियों से बात कर रही है, जिसे इंटरनल सोर्स 'चैनल स्टोर' कह रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
यूट्यूब पर एडल्ट के साथ झूठ फैलाने वाले कंटेंट भी मौजूद होते है। अभी हाल ही में भारत सरकार ने झूठ फैलाने वाले आठ यूट्यूब चैनल्स पर कार्रवाई करते हुए इन्हें बैन कर दिया है। यह देश-विरोधी और अफवाहों को बढ़ावा दे रहे थे।