यूट्यूब ने प्रीमियम वर्जन की कीमत बढ़ाई, जानें अब कितने पैसे लगेंगे
क्या है खबर?
गूगल ने अपने वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब के प्रीमियम वर्जन की कीमत लगभग 160 रुपये (2 डॉलर) से अधिक बढ़ा दी है। पहले इसकी कीमत लगभग 960 रुपये (11.99 डॉलर) वार्षिक थी और अब इसकी कीमत 1,100 रुपये (13.99 डॉलर) से अधिक कर दी गई है।
कीमत में बदलाव की जानकारी देने वाली रिपोर्ट में बताया गया है कि यूट्यूब ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन नई कीमत यूट्यूब प्रीमियम के वेब पेज पर देखी गई है।
यूट्यूब
क्या है यूट्यूब प्रीमियम?
यूट्यूब प्रीमियम में विज्ञापन नहीं दिखाए जाते हैं, जिससे यूजर्स का समय बचता है और कंटेंट देखने के दौरान किसी भी तरह की रुकावट नहीं महसूस होती है। हालांकि, इसके लिए चार्ज देना होता है।
यूट्यूब प्रीमियम में विज्ञापन हटाने के अलावा बैकग्राउंड प्लेबैक, वीडियो डाउनलोड के साथ ही कुछ प्लेटफॉर्म पर 1080p स्ट्रीमिंग की भी सुविधा मिलती है।
बैकग्राउंड प्लेबैक एक बढ़िया फीचर है, जिसमें आप वीडियो को चालू रखते हुए फोन पर दूसरा काम भी कर सकते हैं।
विज्ञापन
एड ब्लॉकर के जरिए प्रीमियम सर्विस का आनंद लेने वालों कड़ाई
यूट्यूब ऐसे समय में प्रीमियम प्लान की कीमत बढ़ा रही है, जब वह एड ब्लॉकर इस्तेमाल करने वालों पर कड़ाई कर रही है।
कई यूजर्स यूट्यूब वीडियो में आने वाले विज्ञापनों को हटाने के लिए एड-ब्लॉकर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में उन्हें यूट्यूब की प्रीमियम सर्विस का चार्ज दिए बिना ही बिना विज्ञापन वाले यूट्यूब की सुविधा मिल जाती है।
ऐसे लोगों को यूट्यूब पॉप-अप के जरिए उनकी वीडियो सर्विस बंद करने का मैसेज भेज रही है।
मुफ्त
प्लेटफॉर्म को सभी के लिए मुफ्त रखने के लिए विज्ञापन जरूरी- यूट्यूब
यूट्यूब एड ब्लॉकर इस्तेमाल करने वालों से यूट्यूब विज्ञापनों को चालू करने यानी एड ब्लॉकर हटाने या फिर यूट्यूब प्रीमियम सर्विस खरीदने के लिए कह रही है।
कुछ समय पहले यूट्यूब ने कहा था कि क्रिएटर्स को कंटेंट के बदले पैसा देने और प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल को सभी के लिए मुफ्त रखने के लिए विज्ञापन जरूरी है।
यूट्यूब ने लंबे विज्ञापन को लेकर भी कई प्रयोग किए हैं। बीते वर्ष से इसने स्किप न किए जाने वाले विज्ञापन पेश किए।
फीचर्स
इन नए फीचर्स पर भी काम कर रही है यूट्यूब
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब यूजर्स के लिए नए वॉल्यूम फीचर पर भी काम कर रही है। यह फीचर ऐसे समय में वॉल्यूम को स्थिर करने में मददगार साबित होगा, जब आप वीडियो के कुछ हिस्सों में वॉल्यूम कम या ज्यादा हो रही हो।
हाल ही में यूट्यूब ने अपने म्यूजिक ऐप के मिनी प्लेयर को भी रीडिजाइन किया है।
नेटफ्लिक्स की तरह यूट्यूब ऑनलाइन गेमिंग सर्विस लाने पर भी काम कर रही है।