यूट्यूब पर इस साल 'पुष्पा' के गानों की धूम, बॉलीवुड का एक भी गाना शामिल नहीं
क्या है खबर?
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। कलाकारों के अभिनय और अंदाज से लेकर इसके गाने तक लोगों की जुबां पर चढ़ गए थे।
पिछले साल रिलीज हुई यह फिल्म अब तक सुर्खियां बटोर रही हैं। अब इस फिल्म के गानों ने यूट्यूब पर अपनी एक खास जगह बना ली है। दरअसल, 2022 के टॉप 10 गानों में चार गाने 'पुष्पा' के ही हैं।
आइए जानते हैं कौन से हैं वो गाने।
उपलब्धि
'श्रीवल्ली' पहले नंबर पर काबिज
संगीतकार देवी श्रीप्रसाद उर्फ डीएसपी के रचे चार गाने यूट्यूब के 2022 की टॉप 10 सूची में शामिल हैं।
'पुष्पा' के हिंदी वर्जन के लिए लाया गया उनका गाना 'श्रीवल्ली' इस सूची में पहले नंबर पर है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पर फिल्माए गए इस गाने को जावेद अली ने गाया है।
फिल्म का गाना 'सामी सामी' तीसरे नंबर पर, 'ऊ अंटावा मावा' का हिंदी वर्जन छठे और सातवें नंबर पर इसी गाने का मूल तेलुगु संस्करण है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
देवी श्रीप्रसाद एक लोकप्रिय म्यूजिक कंपोजर, लिरिसिस्ट, सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं। उन्हें तेलुगु फिल्मों के लिए जाना जाता है। वह 10 फिल्मफेयर और एक नंदी पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं। अपने 20 साल के करियर में उन्होंने 100 फिल्मों में काम किया है।
जगह
हिंदी फिल्मों का एक भी गाना टॉप 10 में नहीं
बॉलीवुड का एक भी गाना यूट्यूब इंडिया की टॉप 10 लिस्ट में जगह नहीं बना सका है। यह हिंदी सिनेमा के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
सोशल मीडिया पर लोगों का मानना है कि बिना ओरिजनल गाने बनाए बॉलीवुड का बेड़ापार नहीं होने वाला।
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना 'ले ले आई कोका कोला' पांचवे नंबर पर और उन्हीं का म्यूजिक वीडियो 'नथुनिया' 10वें नंबर पर है। चौथे नंबर पर भुबन बड्याकर का 'कच्चा बादाम' है।
धमाका
'पुष्पा: द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर बिखेरा था जलवा
'पुष्पा: द राइज' ने रिलीज के पहले दिन ही कीर्तिमान रच दिया था और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2021 का सबसे बड़ा ओपनिंग डे अपने नाम किया था। इसने 'मास्टर' और 'स्पाइडर मैन' को भी पछाड़ दिया था।
250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 373 करोड़ रुपये कमाए थे।
पिछले साल 17 दिसंबर को रिलीज हुई 'पुष्पा' में अल्लू-रश्मिका की जोड़ी दिखाई दी थी। इसकी कहानी चंदन लकड़ियों की तस्करी पर आधारित है।
पुष्पा 2
जल्द आएगा 'पुष्पा' का दूसरा भाग
जब से 'पुष्पा' के दूसरे भाग 'पुष्पा: द रूल' का ऐलान हुआ है, इससे जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी पर प्रशंसकों की नजर है।
8 दिसंबर को 'पुष्पा' रूस में रिलीज होगी। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना फिलहाल रूस में अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। वहां से लौटते ही वे 'पुष्पा: द रूल' की शूटिंग में जुट जाएंगे।
दूसरे भाग को भारत और रूस में एक ही दिन रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।