
यूट्यूब 'स्टेबल वॉल्यूम' फीचर पर कर रही काम, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब यूजर्स के लिए एक नए वॉल्यूम फीचर पर काम कर रही है।
टेक ब्लॉगर एम ब्रैंडन ली के अनुसार, यूट्यूब 'स्टेबल वॉल्यूम' नामक फीचर पर काम कर रही है, जो यूजर्स को किसी भी वीडियो में वॉल्यूम स्थिर रखने की अनुमति देगा।
यह फीचर ऐसे समय में वॉल्यूम को स्थिर करने में मददगार साबित होगा, जब आप कोई वीडियो देख रहे होंगे और वीडियो के कुछ हिस्सों में वॉल्यूम कम या ज्यादा हो रही हो।
उपयोग
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
यूट्यूब फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और जल्द ही इसे अपने सभी मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है।
फीचर रोल आउट होने के बाद आप इसका उपयोग किसी वीडियो को देखते समय सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करके कर सकेंगे।
सेटिंग्स में जाने पर आपको क्वालिटी, कैप्शन, लूप वीडियो और रिपोर्ट जैसे विकल्पों के साथ-साथ स्टेबल वॉल्यूम का नया विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर आप इस फीचर का उपयोग कर सकेंगे।