कौन है मिस्टर बीस्ट जो PewDiePie को पछाड़कर बने यूट्यूब के बादशाह?
क्या है खबर?
यूट्यूब की दुनिया में हाल ही में बड़ी खबर आई है। यूट्यूब चैनल PewDiePie की बादशाहत को खत्म करते हुए मिस्टर बीस्ट सबसे ज्यादा सबस्क्राइब किया जाने वाला इंडिविजुअल क्रिएटर बन गया है।
इस चैनल पर अब करीब 11 करोड़ 19 लाख सब्सक्राइबर हो गए हैं। वहीं PewDiePie के करीब 11 करोड़ 17 लाख सब्सक्राइबर हैं।
मिस्टर बीस्ट चैनल को स्वीडन के जिमी डोनाल्डसन चलाते हैं।
आइए, जानते हैं कैसे उन्होंने सबसे बड़े यूट्यूब क्रिएटर को पीछे छोड़ा।
आंकड़े
एक महीने में मिले 50 लाख सबस्क्राइबर
डोनाल्डसन ने 2012 में यह चैनल बनाया था। तब उनकी उम्र मात्र 13 साल की थी।
2016 में उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़कर फुल टाइम क्रिएटर बनने का फैसला लिया था।
बीते 11 नवंबर को मिस्टर बीस्ट ने 11 करोड़ 10 लाख सब्सक्राइबर का आंकड़ा छुआ था। खास बात ये है कि चैनल को पिछले एक महीने में 50 लाख नए सबस्क्राइबर मिले हैं।
इस साल जुलाई में वह 10 करोड़ का आंकड़ा छूने वाले दूसरे क्रिएटर बने थे।
पसंद
अपने मंहगे वीडियो के लिए पसंद किया जाता है चैनल
24 वर्षीय डोनाल्डसन का चैनल मिस्टर बीस्ट अपने महंगे वीडियोज के लिए पसंद किया जाता है, जिसमें डोनाल्डसन लोगों को बड़ी रकम या महंगे तोहफे बांट रहे होते हैं।
डोनाल्डसन के कुछ महंगे वीडियो दर्शकों के लिए यादगार हैं।
उन्होंने नेटफ्लिक्स के मशहूर शो 'स्क्विड गेम' का अपना वर्जन बनाया था और विजेता को करीब 3 करोड़ 70 लाख रुपये दिए थे।
बीते हेलोवीन पर उन्होंने बच्चों को कैंडी की जगह आईफोन गिफ्ट किए थे।
संपत्ति
कितनी है डोनाल्डसन की संपत्ति?
मिस्टर बीस्ट के महंगे वीडियो देखकर हर कोई डोनाल्डसन की संपत्ति के बारे में जानना चाहता है।
हालांकि, उनकी कुल संपत्ति कितनी है यह रहस्य ही है। इसके बारे में मीडिया में तरह-तरह की रिपोर्ट्स आती रहती हैं, लेकिन संपत्ति के बारे में कोई भी पुख्ता रिपोर्ट नहीं है।
कुछ समय पहले उन्होंने अपने चैनल के लिए एक बिलियन डॉलर (करीब 8,000 करोड़ रुपये) का ऑफर ठुकरा दिया था और कम से कम 10 बिलियन डॉलर की मांग की थी।
खास बातें
मिस्टर बीस्ट के अलावा ये भी हैं डोनाल्डसन के यूट्यूब चैनल
मिस्टर बीस्ट के चैनल पर अब तक करीब 730 वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं। इस चैनल पर 1,855 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं।
मिस्टर बीस्ट के अलावा डोनाल्डसन के चार अन्य यूट्यूब चैनल बीस्ट फिलैन्थ्रोपी (1.60 करोड़ सब्सक्राइबर), मिस्टर बीस्ट गेमिंग (2.95 करोड़ सब्सक्राइबर), बीस्ट रिऐक्ट्स (2.2 करोड़ सब्सक्राइबर) और मिस्टर बीस्ट 2 (1.6 करोड़ सब्सक्राइबर) भी हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डोनाल्डसन अपने यूट्यूब विज्ञापनों से करीब 24 करोड़ रुपये प्रतिमाह कमाते हैं।
टी-सीरीज
टी-सीरीज है यूट्यूब का सबसे बड़ा चैनल
इंडिविजुअल क्रिएटर के रूप में भले ही मिस्टर बीस्ट ने बाजी मार ली है, लेकिन यूट्यूब का सबसे बड़े चैनल के रूप में टी-सीरीज पहले पायदान पर कायम है। टी-सीरीज के करीब 22 करोड़ 90 लाख सब्सक्राइबर हैं।
2018-19 में नंबर एक के लिए PewDiePie और टी-सीरीज का मुकाबला काफी चर्चित रहा था। दोनों के प्रशंसक बेहद रोमांच के साथ आंकड़ों पर नजर रखे हुए थे।
नर्सरी राइम चैनल कोकोमेलन के पास करीब 14 करोड़ 70 लाख सबस्क्राइबर हैं।