यूट्यूब मोबाइल ऐप में नए फीचर्स, मनपसंद रेजॉल्यूशन में देख पाएंगे वीडियो
क्या है खबर?
अगर आप उन यूजर्स में से हैं, जिनका वक्त मोबाइल डिवाइस पर यूट्यूब वीडियोज देखते हुए बीतता है तो आपके लिए अच्छी खबर है।
गूगल ने अपने वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब की मोबाइल ऐप में कई नए विकल्प शामिल किए हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में यूट्यूब मोबाइल ऐप को मिले सर्वर साइड अपडेट की मदद से यूजर्स को बेहतर कंट्रोल्स दिए गए हैं।
ऑटो रेजॉल्यूशंस से लेकर डाटा सेवर जैसे विकल्प यूजर्स का अनुभव ऐप पर बेहतर बनाएंगे।
रेजॉल्यूशन
मिले नए वीडियो रेजॉल्यूशन कंट्रोल्स
नए वीडियो रेजॉल्यूशन कंट्रोल्स के साथ आप 'बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी' को प्राथमिकता दे सकेंगे। हालांकि, यह विकल्प ज्यादा डाटा इस्तेमाल करेगा।
वहीं, दूसरे 'डाटा सेवर' विकल्प के साथ मोबाइल डिवाइसेज पर यूट्यूब ऐप इस्तेमाल करते वक्त यूजर्स को लो-रेजॉल्यूशन में वीडियोज दिखाए जाएंगे।
जब यूजर्स ऐप में वीडियो प्ले करेंगे तो उनके नेटवर्क डाटा और डाटा कनेक्शन के हिसाब से वीडियो क्वॉलिटी अपने आप बदल जाएगी।
पहले एडवांस्ड सेटिंग्स के तौर पर केवल 'ऑटो रेजॉल्यूशन ऑप्शंस' का विकल्प मिलता था।
फीचर
डिफॉल्ट सेटिंग्स चुनना होगा आसान
9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब मोबाइल ऐप के 'बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी' विकल्प में 720p रेजॉल्यूशन का कैप दिया गया है।
इसी तरह 'डाटा सेवर' विकल्प में टॉप रेजॉल्यूशन 480p का दिया गया है, जो कनेक्शन स्पीड के हिसाब से 144p तक ड्रॉप हो सकता है।
यूजर्स चुन पाएंगे कि मोबाइल या वाई-फाई नेटवर्क्स पर वीडियो प्ले करते वक्त उन्हें कौन सी डिफॉल्ट सेटिंग्स चाहिए।
डिफॉल्ट सेटिंग्स चुनने का विकल्प यूट्यूब ऐप के सेटिंग्स सेक्शन में जाने पर मिल जाएगा।
एडवांस्ड
इस्तेमाल कर सकते हैं एडवांस्ड टैब
कोई वीडियो प्ले करने के दौरान यूजर्स एक खास वीडियो प्लेबैक रेजॉल्यूशन चुनने के लिए 'एडवांस्ड' टैब इस्तेमाल कर पाएंगे।
यहां यूजर्स 144p से लेकर 4K UHD रेजॉल्यूशंस तक चुन सकते हैं।
नए एक्सपैंडेड वीडियो रेजॉल्यूशन ऑप्शंस यूट्यूब मोबाइल ऐप यूजर्स को iOS और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म्स पर दिए गए हैं।
अगर आपको नए विकल्प नहीं मिले हैं तो गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर यूट्यूब ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर सकते हैं।
चैनल
यूजर्स आसानी से बदल सकेंगे चैनल का नाम
यूट्यूब ने बीते दिनों यूजर्स को एक और नया फीचर दिया है, जिसके साथ बिना अपने गूगल अकाउंट का नाम बदले, वे चैनल का नाम बदल पाएंगे।
अब तक यूट्यूब चैनल और गूगल अकाउंट का नाम एक ही होने के चलते यूजर्स को अपने अकाउंट का नाम बदलना पड़ता था।
इसी तरह यूजर्स अलग से अपने यूट्यूब चैनल की प्रोफाइल फोटो भी बदल पाएंगे और ऐसा करने के लिए गूगल अकाउंट में कोई बदलाव नहीं करना पड़ेगा।