एयरटेल दे रही तीन महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सबस्क्रिप्शन, ऐसे उठाएं लाभ
त्योहारी सीजन में हर तरफ ऑफर्स की भरमार है। इसी कडी में अब टेलीकॉम कंपनी एयरटेल भी जुड गई थी। एयरटेल अपने यूजर्स को ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब का तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। अब एयरटेल यूजर्स फ्री में यूट्यूब प्रीमियम का लाभ उठा पाएंगे और मनचाही फिल्में और वीडियोज देख पाएंगे। हालांकि, यह सभी यूजर्स के लिए नहीं है। इस एयरटेल थैंक्स ऐप्स के जरिये एक्टिवेट करना होगा। आइए जानें कैसे करें एक्टिवेट।
कौन उठा सकता है फायदा?
यह ऑफर सिर्फ नए यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर के लिए है। इसका मतलब यह कि जो एयरटेल यूजर पहले यूट्यूब प्रीमियम को सब्सक्राइब कर चुके हैं, अब उन्हें यह ऑफर नहीं मिलेगा। साथ ही गूगल प्ले म्यूजिक सब्सक्राइबर के लिए भी यह मान्य नहीं है। एयरटेल यह ऑफर सीमित समय के लिए दे रही है। यह 22 अप्रैल, 2021 तक मिलेगा। तीन महीने के बाद यूजर को इस सुविधा के लिए पैसे देने होंगे।
कैसे करें एक्टिवेट?
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करनी होगी। अब अपने एयरटेल नंबर से रजिस्टर करने के बाद होम स्क्रीन पर दी जा रही मोर बटन पर टैप करें। ऐसा करने पर आपके सामने कई ऑप्शन्स आ जाएंगे। उसमें से रिवॉर्ड पर जाएं। अगर आप ऐप के न्यू यूजर हैं तो ऐड इंटरेस्ट पर टैप करें।
टर्म और कंडिशन्स को एक्सेप्ट करें
यूट्यूब प्रीमियम के बैनर पर टैप करें। फिर टर्म और कंडिशन्स को एक्सेप्ट करने के बाद रिडीम नाऊ पर टैप कर दें। अब यह ऑफर एक्टिवेट हो जाएग। रिचार्ज पैक के साथ मिले अन्य ऑफर्स को भी इसी ऐप के जरिये एक्टिवेट करना होता है।
फॉर्म भरकर भी उठा सकते हैं इसका लाभ
जिन यूजर को एयरटेल थैंक्स ऐप पर फ्री ट्रायल का ऑप्शन नहीं मिल रहा है। वे यहां टैप करें और एक फॉर्म भरकर कंपनी से इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। यहां गूगल अकाउंट से लॉग इन करने के बाद उन्हें अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद कंपनी आपको यह सुविधा उपलब्ध करा सकती है। यूट्यूब प्रीमियम से यूजर को ऐड फ्री वीडियो देखने की सुविधा मिलेगी।
कितने का मिलता है सब्सक्रिप्शन?
आमतौर पर यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन 399 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले एयरटेल अपने 401 रुपये, 612 रुपये, 1,208 रुपये और 2,599 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज पर यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन फ्री देती थी।