सफर के दौरान देना होगा कितना टोल टैक्स? गूगल मैप्स पर दिखेगी जानकारी
क्या है खबर?
गूगल मैप्स दुनिया की सबसे लोकप्रिय नेविगेशन ऐप्स में शामिल है।
सर्च इंजन कंपनी इस ऐप में बेहतर अनुभव देने के लिए नए फीचर्स शामिल करती रहती है और कुछ नए फीचर्स से जुड़ी डीटेल्स सामने आई हैं।
एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल मैप्स यूजर्स को रास्ते में पड़ने वाले टोल बूथ और टोल टैक्स से जुड़ी जानकारी भी देगी।
सफर के दौरान आने वाले दूसरे खर्च भी ऐप से पता किए जा सकेंगे।
फीचर
टोल रोड्स पर जाने से बच जाएंगे यूजर्स
गूगल मैप्स का नया फीचर तब काम आएगा, अगर यूजर्स टोल रोड पर जाने से बचना चाहते हैं।
टोल की कीमत देखकर यूजर्स तय कर सकेंगे कि उन्हें टोल बूथ वाले रास्ते पर जाना है या वे वैकल्पिक रास्ता चुनना चाहते हैं।
अभी गूगल मैप्स पर टोल रोड्स यूजर्स को दिखाई जाती हैं लेकिन ऐप में टोल बूथ पर लगने वाले टिकट की कीमत नहीं बताई जाती।
नए अपडेट के बाद टोल प्राइस भी नेविगेशन ऐप में दिखने लगेगा।
टेस्टिंग
गूगल मैप्स प्रिव्यू प्रोग्राम यूजर्स को मिला मेसेज
सामने आई रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी की ओर से गूगल मैप्स प्रिव्यू प्रोग्राम यूजर्स को नए फीचर से जुड़ा मेसेज भेजा गया है।
इससे कन्फर्म हुआ है कि नया फीचर जल्द गूगल मैप्स ऐप का हिस्सा बनाया जाएगा।
हालांकि, बाकी गूगल मैप्स फीचर्स की तरह शुरू में इसे लिमिटेड मार्केट्स में रोलआउट किया जा सकता है।
कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस फीचर के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है।
जानकारी
डिस्प्ले रूट के साथ दिखेगा नया फीचर
रिपोर्ट में बताया गया है कि टोल्स की कीमत यूजर्स को उनके ड्राइविंग रूट के साथ ही दिखाई जाएगी और रूट सेलेक्ट करने से पहले यह फीचर उनके काम आएगा। इस तरह यूजर्स जरूरी होने पर वैकल्पिक रूट चुन सकेंगे।
तरीका
पैसे बचाने के लिए ऐसे कर पाएंगे मैप्स का इस्तेमाल
नया फीचर मिलने के बाद यूजर्स सफर के दौरान पैसे बचाने के लिए इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
गूगल मैप्स ओपेन करने के बाद इसमें डेस्टिनेशन और लोकेशन के बीच का रूट सर्च करना होगा।
अब 'डायरेक्शंस बटन' पर टैप करना होगा और ऊपर दिख रहे 'योर लोकेशन' के बगल तीन-डॉट्स पर टैप करने के बाद 'रूट ऑप्शंस' दिखेंगे।
सामने दिख रहे मेन्यू में 'अवॉइड टोल्स' पर टैप करने की स्थिति में आपको टोल बूथ वाले रूट नहीं दिखाए जाएंगे।
फीचर्स
गूगल मैप्स में एंड्रॉयड ऑटो फॉर फोन स्क्रीन्स ऐप के फीचर्स
गूगल ने एंड्रॉयड 12 के साथ अपनी लोकप्रिय ऐप एंड्रॉयड ऑटो फॉर फोन स्क्रीन्स ऐप बंद करने का फैसला किया है।
एंड्रॉयड ऑटो फॉर फोन स्क्रीन्स ऐप नेविगेशन, म्यूजिक प्लेबैक, कॉल और टेक्स्ट मैनेजमेंट जैसे कई फीचर्स देती है।
मैप्स ऐप में कंपनी ने हाल ही में ड्राइविंग के दौरान टेक्स्ट मेसेज सेंड और रिसीव करने, वॉइस कॉलिंग करने और म्यूजिक सुनने जैसे फीचर्स दिए हैं।
यानी कि गूगल मैप्स एंड्रॉयड ऑटो फॉर फोन स्क्रीन्स का विकल्प बन सकती है।