Page Loader
टाइम अलर्ट के साथ मिलेगा स्क्रीन रोटेट करने का ऑप्शन, यूट्यूब ने जारी किए नए फीचर्स

टाइम अलर्ट के साथ मिलेगा स्क्रीन रोटेट करने का ऑप्शन, यूट्यूब ने जारी किए नए फीचर्स

Nov 05, 2020
07:30 am

क्या है खबर?

ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब का उपयोग न सिर्फ मनोंरजन के लिए बल्कि कई महत्वपूर्ण कामों के लिए भी किया जाता है। किसी भी चीज की जानकारी प्राप्त करने के लिए लोग उससे संबंधित वीडियो को यूट्यूब पर देख सकते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। कंपनी यूजर्स की सुविधा को बढ़ाने के लिए कई नए फीचर्स जारी कर रही है। यहां हमने कंपनी द्वारा जारी किए गए नए फीचर्स बताए हैं।

#1

वीडियो चैप्टर का मिलेगा ऑप्शन

यूट्यूब मई में ही वीडियो चैप्टर फीचर को कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए जारी कर चुका था। अब इसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है। इसकी मदद से अब यूजर्स वीडियो के किसी भी सेक्शन को स्किप कर पाएंगे। अब यूजर्स को वीडियो में मौजूद सभी चैप्टर्स की एक लिस्ट दिखाई देगी। इसके साथ ही एक प्रीव्यू थंबनेल भी मिलेगा, जिससे यह पता चलेगा कि किस चैप्टर में क्या है।

#2

आइकन की पोजिशन में हुआ बदलाव

यूट्यूब पर विभिन्न भाषाओं में वीडियोज और फिल्में उपलब्ध हैं। यूजर्स वीडियोज को अपनी भाषा में समझने के लिए कैप्शन देख सकते हैं। कंपनी ने कैप्शन्स फीचर के उपयोग को आसान बनाने के लिए उसके आइकन की पोजिशन यानी जगह बदल दी है। अब वीडियो प्ले करते ही इसका ऑप्शन स्क्रीन पर ऊपर दिखाई देगा। इसी प्रकार ऑटो प्ले टॉगल को भी हटा दिया है ताकि वीडियोज देखते समय परेशानी न हो।

#3

स्क्रीन रोटेट करने के लिए मिलेगा ऑप्शन

अब यूजर्स को यूट्यूब में सजेस्टेड एक्शन का ऑप्शन भी मिलेगा। इसकी मदद से वे वीडियो की स्क्रीन को रोटेट या वर्चुअल रियलिटी (VR) में प्ले कर सकेंगे। अब वीडियो को रोटेट करने के लिए स्मार्टफोन को रोटेट करने की जरूरत नहीं होगी। स्क्रीन पर सबसे नीचे यह ऑप्शन हाईलाइट होगा। हालांकि, यह तब ही मिलेगा, जब ऐप को लगेगा कि इससे यूजर को अच्छा अनुभव मिलेगा। भविष्य में ऐसे और भी सजेस्टेड एक्शन्स मिलेंगे।

#4

टाइम रिमाइंडर्स की मिलेगी सुविधा

कई बार यूट्यूब पर कोई भी वीडियो या फिल्म देखते-देखते यूजर्स को समय का पता नहीं चलता है और वे अपना जरूरी काम करना भूल जाते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए कंपनी नया फीचर लाई है। यूजर्स किसी भी समय के लिए रिमाइंडर लगा सकते हैं। फिर ऐप उस समय उन्हें अलर्ट भेजेगी कि वे वीडियो देखना बंद कर दें। इससे यूजर्स यूट्यूब को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे। ये सभी नए फीचर्स काफी उपयोगी हैं।