सनस्पॉट में विस्फोट से निकला CME, पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान
सूर्य पर इस समय कई सनस्पॉट सक्रिय हैं, जिसमें से कुछ पृथ्वी की तरफ ही मौजूद हैं और उनमें कभी भी विस्फोट हो सकता है। इस हफ्ते 5 अगस्त को AR3780 नामक एक ऐसे ही सनस्पॉट में विस्फोट हुआ, जिससे X1.1 क्लास का सोलर फ्लेयर निकला। सोलर फ्लेयर के साथ कोरोनल मास इजेक्शन (CME) जुड़ा हुआ था, जिसमें सूर्य के बाहरी वायुमंडल से गर्म गैस शामिल है। यह CME 8 और 9 अगस्त के बीच पृथ्वी से टकरा सकता है।
पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान
सनस्पॉट AR3780 में विस्फोट से निकला यह CME अगर पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराता है, तो पृथ्वी पर एक शक्तिशाली सौर तूफान आ सकता है। बता दें कि सोलर फ्लेयर को 4 (X, M, C और B) श्रेणियों में विभाजित किया गया है। इसमें X-श्रेणी का फ्लेयर सबसे शक्तिशाली और B-श्रेणी का फ्लेयर सबसे कमजोर होता है। सनस्पॉट AR3780 से पहले पिछले महीने एक सनस्पॉट में X-श्रेणी का विस्फोट हुआ था।
सौर तूफान से हो सकता है यह नुकसान
सौर तूफान को उनके प्रभाव के आधार पर वैज्ञानिकों ने G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। G1-श्रेणी का सौर तूफान काफी हल्का होता है, लेकिन G5-श्रेणी का सौर तूफान काफी शक्तिशाली होता है। सौर तूफान सैटेलाइटों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं, इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क सेवाओं को बाधित कर सकते हैं। अ त्यधिक शक्तिशाली होने पर ये पावर ग्रिड और पृथ्वी आधारित संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।