Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा प्लान, 2021 से खत्म हो जाएंगे पासवर्ड्स

माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा प्लान, 2021 से खत्म हो जाएंगे पासवर्ड्स

Dec 21, 2020
04:07 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर डिवाइसेज तक में लॉग-इन करने के लिए हम पासवर्ड्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन पासवर्ड्स का काम खत्म होने वाला है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए ब्लॉग में बताया है कि कंपनी लैपटॉप और फोन अनलॉक करने का तरीका बदलने वाली है और 2021 से हम पासवर्ड-लेस फ्यूचर में कदम रखेंगे। बिना पासवर्ड के लॉग-इन और सिस्टम अनलॉक करने का फायदा यह होगा कि साइबर-अटैक्स का खतरा कम हो जाएगा।

ब्लॉग

इसलिए पासवर्ड खत्म करना चाहती है कंपनी

अपने ब्लॉग में माइक्रोसॉफ्ट ने लिखा कि करीब 80 प्रतिशत साइबर-अटैक्स कमजोर पासवर्ड्स वाले यूजर्स को शिकार बनाने के लिए होते हैं। साथ ही हर दिन करीब 250 कॉर्पोरेट अकाउंट्स हैक किए जाते हैं। यही वजह है कि कंपनी पासवर्ड्स की जरूरत खत्म करना चाहती है। माइक्रोसॉफ्ट लंबे वक्त से पासवर्ड-लेस फ्यूचर पर काम कर रही है और इस साल सितंबर में माइक्रोसॉफ्ट 365 एडमिन सेंटर में पासवर्ड-लेस विजार्ड लेकर आई थी।

बयान

माइक्रोसॉफ्ट ने क्या कहा?

कंपनी ब्लॉग पोस्ट में लिखा है, 'नवंबर, 2019 माइक्रोसॉफ्ट इग्नाइट में हमने कहा था कि करीब 10 करोड़ लोग हमारे पासवर्ड-लेस साइन-इन का इस्तेमाल कर रहे हैं। मई, 2020 में यह आंकड़ा 15 करोड़ लोगों तक पहुंच गया।' माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि वर्क अकाउंट्स इस्तेमाल करने के लिए बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल करने वाले अकाउंट्स डबल हो चुके हैं। कंपनी पासवर्ड-लेस लक्ष्य 2021 में पूरा कर लेगी और सभी माइक्रोसॉफ्ट कस्टमर्स इस साल बिना पासवर्ड के अकाउंट्स ऐक्सेस कर सकेंगे।

सुरक्षा

कैसे लॉग-इन कर पाएंगे यूजर्स?

कंपनी ने कहा है कि FIDO2 सिक्योरिटी-की से जुड़े नए UX और API के अलावा कस्टमर्स के लिए कस्टम सॉल्यूशंस और टूल्स लाए जा रहे हैं, जिनकी मदद से वे अकाउंट में लॉग-इन कर पाएंगे। कंपनी 2021 में एक कन्वर्ज्ड रजिस्ट्रेशन पोर्टल भी लाने वाली है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने पासवर्ड-लेस लॉग-इन डीटेल्स 'माय ऐप्स' पोर्टल में मैनेज कर सकेंगे। पासवर्ड के बिना फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन या फिर सिक्योरिटी-की के साथ आसानी से लॉग-इन किया जा सकेगा।

विकल्प

पासवर्ड के बजाय बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन

माइक्रोसॉफ्ट के अलावा ऐपल भी इस फीचर पर काम कर रही है, जहां लॉग-इन और पेमेंट के लिए किसी पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ती। आईफोन कंपनी अपने डिवाइसेज में टच आईडी पर जोर देती रही है और अब फेस आईडी का विकल्प दे रही है। ऐपल फेस आईडी के साथ लॉग-इन का विकल्प लैपटॉप्स और आईमैक में भी देने जा रही है। ऐसा कोई भी तरीका पासवर्ड के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है, जो सीधे तौर पर यूजर्स से जुड़ा है।

क्या आप जानते हैं?

अकाउंट की "चाभी"

गूगल समेत कई बड़ी कंपनियां यूजर्स को USB-Key खरीदने का विकल्प दे रही हैं। इस चाभी को USB पोर्ट में लगाए बिना अकाउंट में लॉग-इन नहीं किया जा सकता। भविष्य में ऐसी टेक्नोलॉजी को बढ़ावा मिल सकता है।