विंडोज 11 अपडेट डाउनलोड करते वक्त दिख रहा एरर मेसेज? ऐसे करें ठीक

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की ओर से लेटेस्ट विंडोज 11 अपडेट रोलआउट किया जा रहा है। कई फेज में रोलआउट होने के चलते PC और लैपटॉप पर चुनिंदा यूजर्स को इसका नोटिफिकेशन मिलने लगा है। हालांकि, विंडोज 11 डाउनलोड करने में ढेरों यूजर्स को दिक्कत आ रही है और एक बग की वजह से वे ऐसा नहीं कर पा रहे। अगर आपको भी 'विंडोज 11 डाउनलोड पेंडिंग' एरर मेसेज दिख रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।
नया विंडोज 11 अपडेट लाइसेंस्ड यूजर्स के लिए फ्री में रोलआउट किया जा रहा है और उन्हें अगले साल की दूसरी छमाही तक मिलता रहेगा। सामने आ रही दिक्कत विंडोज 11 के बजाय सिस्टम में इंस्टॉल विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी है। PC रीस्टार्ट करने या फिर पेज रीफ्रेश करने पर भी यूजर्स को 'विंडोज 11 डाउनलोड पेंडिंग' लिखा नजर आता है। कई तरीके आजमाने के बाद भी यूजर्स लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल नहीं कर पा रहे।
सिस्टम में विंडोज 11 ले जुड़ी एरर दिखने पर इसे कुछ सेटिंग्स बदलकर फिक्स किया जा सकता है। ऐसा करने के लिए आपको कोई कंप्यूटर जीनियस होने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें, विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम इसके अपडेट्स को C ड्राइव में बने एक अलग फोल्डर में डाउनलोड करता है। डाउनलोड में एरर आने के बावजूद सिस्टम इसका डाउनलोड पाथ नहीं बदलता और करप्ट फाइल को यहीं से डिलीट किया जा सकता है।
मैन्युअली करप्ट फाइल डाउनलोड करने के लिए माय कंप्यूटर में जाने के बाद लोकल डिस्क C में जाएं। यहां विंडोज के सॉफ्टवेयर डिस्ट्रिब्यूशन और डाउनलोड फोल्डर में जाना होगा। डाउनलोड फोल्डर में मौजूद सभी फाइल्स और फोल्डर डिलीट करने होंगे और ऐसा एडमिनिस्ट्रेटर परमिशंस होने पर ही किया जा सकेगा। आखिर में सिस्टम को रीस्टार्ट करना होगा और नए सिरे से अपडेट डाउनलोड या इंस्टॉल करने की कोशिश की जा सकेगी।
पिछले स्टेप्स फॉलो करने के बाद स्टार्ट मेन्यू में 'अपडेट्स' लिखकर विंडोज अपडेट विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां विंडोज 11 अपडेट डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा और ऐसा ना हो तो 'चेक फॉर अपडेट्स' पर क्लिक करना होगा। एक बार अपडेट डाउनलोड होने के बाद यह अपने आप बैकग्राउंड में इंस्टॉल हो जाएगा। रीस्टार्ट करने के बाद सिस्टम विंडोज 11 में बूट होगा और विंडोज 10 की सेटिंग्स टेकओवर होंगी।
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 OS के लिए मिनिमम रिक्वायरमेंट्स बताई हैं, जिनमें कंपैटिबल 64-बिट प्रोसेसर, कम से कम 4GB रैम और 64GB स्टोरेज शामिल है। इसके अलावा UEFI सिक्योर बूट, ग्राफिक्स रिक्वायरमेंट्स और TPM 2.0 भी सिस्टम में होने चाहिए। पहले 2017 से पुराने इंटेल चिपसेट्स को कंपैटिबल प्रोसेसर्स की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया था और कुछ CPUs बाद में लिस्ट में शामिल किए गए। अगर आपका कंप्यूटर कंपैटिबल नहीं है तो उसे नया स्टेबल अपडेट नहीं मिलेगा।