विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर साइबर हमले का खतरा, सरकार ने जारी किया अलर्ट
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का उपयोग करने वाले करोड़ों यूजर्स पर साइबर हमले का बड़ा खतरा मंडरा रहा है। इस खतरे को लेकर भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (CERT-In) ने विंडोज 10 और विंडोज 11 यूजर्स के लिए इस खतरे को लेकर अलर्ट जारी की है। CERT-In ने इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) में ऐसी कई सुरक्षा कमियों को देखी हैं, जिनका फायदा उठाकर साइबर जालसाज यूजर के कंप्यूटर से संवेदनशील डाटा को चोरी कर सकते हैं।
इन विंडोज यूजर्स को है खतरा
रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा जोखिम उन विंडोज यूजर्स को प्रभावित करता है, जो विंडोज 10 के वर्जन 1607, 21H2, 22H2 और 1809, 32-बिट, x64 और ARM64 पर चलते हैं। विंडोज 11 के x64 और ARM64 आधारित 21H2, 22H2 और 24H2 वर्जन को भी खतरा है। इसके अतिरिक्त, विंडोज सर्वर 2016, 2019, 2022 समेत सर्वर कोड इंस्टॉलेशन में भी इसी तरह के सुरक्षा जोखिम को देखा गया है। यूजर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट करने की सलाह दी गई है।
कैसे रखें अपने डिवाइस को सुरक्षित?
ऐसे साइबर हमले से बचने के लिए अपने विंडोज डिवाइस को समय-समय पर अपडेट करते रहें और ऑटो अपडेट को हमेशा ऑन रखें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, इससे आपका डिवाइस में कोई मालवेयर इंस्टॉल हो सकता है। अपने डाटा का समय-समय पर बैकअप लेते रहें और हमेशा उसे किसी सुरक्षित क्लाउड अकाउंट पर अपलोड करके रखें। अपने ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहे और हमेशा मजबूत पासवर्ड सेट करें।