Page Loader
विंडोज 7 और 8.1 को नहीं मिलेगा सुरक्षा अपडेट, माइक्रोसॉफ्ट बंद करेगी तकनीकी सपोर्ट
माइक्रोसॉफ्ट पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर क्रोम के लिए भी सपोर्ट खत्म कर रही है (तस्वीर: माइक्रोसॉफ्ट)

विंडोज 7 और 8.1 को नहीं मिलेगा सुरक्षा अपडेट, माइक्रोसॉफ्ट बंद करेगी तकनीकी सपोर्ट

Jan 05, 2023
05:29 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज 7 और विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए 10 जनवरी से सुरक्षा अपडेट और तकनीकी सपोर्ट उपलब्ध कराना बंद कर देगी। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, 10 जनवरी से WebView2 नामक उस टूल को भी अपडेट मिलना बंद हो जाएगा जो डेवलपर्स को अपने ऐप्स में वेब-आधारित सामग्री एम्बेड करने की अनुमति देता है। बता दें, पिछले अक्टूबर तक विंडोज 11 चलाने वाले यूजर्स की तुलना में ज्यादातर यूजर्स XP, 7 या 8 चल रहे हैं।

जानकारी

पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम क्रोम को भी नहीं मिलेगा अपडेट

माइक्रोसॉफ्ट ने 10 जनवरी से विंडोज 7 और विंडोज 8 /8.1 पर एज वेब ब्राउजर के लिए सपोर्ट समाप्ति की घोषणा की है। इसके साथ ही गूगल ने यह भी घोषणा की कि वह नए क्रोम संस्करण के साथ विंडोज 7 और विंडोज 8.1 के लिए समर्थन समाप्त कर देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 फरवरी, 2023 क्रोम 110 लॉन्च होने के बाद कंपनी विंडोज 7 और विंडोज 8.1 के लिए क्रोम को सुरक्षा अपडेट देना बंद कर देगी।