सीरियल 'जिंदगी मेरे घर आना' के टाइटल सॉन्ग में नजर आईं गायिका श्रेया घोषाल
क्या है खबर?
गायिका श्रेया घोषाल की मखमली आवाज के लाखों दीवाने हैं। इस साल श्रेया पहली बार मां बनने को लेकर सुर्खियों में रही हैं। श्रेया ने इस साल 22 मई को अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे को जन्म दिया है।
उन्होंने फैंस के साथ अपने नन्हें मेहमान की तस्वीर साझा करके खुशखबरी दी थी।
अब उन्हें स्टार प्लस चैनल पर आने वाला टीवी सीरियल 'जिंदगी मेरे घर आना' के टाइटल सॉन्ग में देखा गया है।
जानकारी
26 जुलाई से स्टार प्लस पर प्रसारित होगा शो
मां बनने के बाद पहली बार श्रेया ने टीवी पर अपनी झलक दिखाई है। सीरियल 'जिंदगी मेरे घर आना' आगामी 26 जुलाई यानी सोमवार से स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।
इस सीरियल में अमृता और प्रीतम की कहानी को फिल्माया जाएगा, जो स्वभाव में एक-दूसरे के विपरीत हैं। अमृता के किरदार में टीवी अभिनेत्री ईशा कंसारा नजर आएंगी। अभिनेता हसन जैदी को प्रीतम के किरदार में देखा जाएगा।
दर्शक श्रेया द्वारा गाए गए टाइटल सॉन्ग को पसंद कर रहे हैं।
बयान
मिलिए अमृता से जिसकी कहानी मेरी कहानी जैसी है- श्रेया
इस टीवी शो को प्रमोट करने के लिए गायिका श्रेया ने एक म्यूजिकल प्रोमो के जरिए छोटे पर्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। मां बनने के बाद पहली बार श्रेया बिंदास अंदाज में दिखी हैं।
उन्होंने टाइटल सॉन्ग 'जिंदगी मेरे घर आना' गाया है।
इस म्यूजिक वीडियो में श्रेया कहती हैं, "जब जिंदगी में नई उम्मीदें कदम रखती हैं, तब जिंदगी और भी हसीन हो जाती है। मिलिए अमृता से जिसकी कहानी मेरी कहानी जैसी ही है।"
सूचना
1979 की फिल्म 'दूरियां' का गाना है 'जिंदगी मेरे घर आना'
टाइटल सॉन्ग 'जिंदगी मेरे घर आना' 1979 की फिल्म 'दूरियां' का एक गीत है, जिसे अनुराधा पौडवाल ने गाया था। इस गाने को जाने माने कवि और शायर सुदर्शन फाकिर ने लिखा था।
श्रेया ने इस गाने को अपने अंदाज में गाया है।
शो के प्रोमो के मुताबिक, अमृता हाल में कोरोना के कारण अपने पति को खो चुकी हैं। इसी दरमियान प्रीतम नामक एक शख्स किरायेदार के रूप में उनके घर में रहने के लिए आता है।
करियर
श्रेया का बॉलीवुड का सफर रहा शानदार
श्रेया ने निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' से पार्श्व गायन करियर की शुरुआत की थी।
इस फिल्म में उन्होंने पांच गीतों 'सिलसिला ये चाहत का', 'बैरी पिया', 'छलक छलक', 'मोरे पिया' और 'डोला रे डोला' में सुर लगाए थे। इसके बाद उन्होंने करियर में पीछे मुड़ कर नहीं देखा।
भंसाली ने 75वें चिल्ड्रेन्स डे स्पेशल शो में श्रेया की परफॉर्मेंस देखी थी। इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म 'देवदास' में श्रेया को गाने का मौका दिया था।