Page Loader
पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर की पत्नी और अभिनेत्री फरहीन 24 साल बाद बॉलीवुड में करेंगी वापसी
फरहीन 24 साल बाद बॉलीवुड में करेंगी वापसी

पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर की पत्नी और अभिनेत्री फरहीन 24 साल बाद बॉलीवुड में करेंगी वापसी

Jul 24, 2021
10:11 pm

क्या है खबर?

फरहीन नब्बे के दशक की बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रही हैं। पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। वह फिलहाल अपने पारिवारिक जीवन का लुत्फ उठा रही हैं। अब एक इंटरव्यू में इस अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि वह 24 साल बाद बॉलीवुड की फिल्मों में वापसी करना चाहती हैं। उम्मीद है कि बहुत जल्द फरहीन सिल्वर स्क्रीन पर फिर से अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी।

रिपोर्ट

परिवार को अहमियत देने के लिए लिया था ब्रेक

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए फरहीन ने बॉलीवुड में वापसी को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने कहा, "मेरे बच्चे बड़े हो चुके हैं और मैं मुंबई में ही रहती हूं। शायद मैं अब फिल्मों में दोबारा ऐक्टिंग शुरू करूंगी क्योंकि अब मैं काम के सिलसिले में यात्रा करने के लिए तैयार हूं।" फरहीन ने ऐसे वक्त में फिल्मों से दूरी बनाई थी, जब उनका करियर बुलंदियों पर था। परिवार को अहमियत देने के लिए उन्होंने ऐसा किया था।

बयान

मेर अंदर एक्टिंग का जुनून मरा नहीं है- फरहीन

उन्होंने इंटरव्यू में बात करते हुए आगे बताया, "मैं जल्दी शादी नहीं करना चाहती थी। हालांकि, यह सब अचानक हो गया। मेरे लिए मेरा परिवार और बच्चे अधिक महत्वपूर्ण हैं।" फरहीन ने कहा कि उनके अंदर एक्टिंग का जुनून मरा नहीं है। उन्होंने बताया, "मैंने अपने पति मनोज से पूछा तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे पास अपने लिए समय है। तुम जो चाहो कर सकती हो। इसलिए मैं फिल्मों में वापसी करने के लिए आ गई हूं।"

जानकारी

शाहरुख की 'बाजीगर' के ऑफर को फरहीन ने किया था रिजेक्ट

फरहीन ने अपने करियर में अक्षय कुमार और रोनित रॉय जैसे कलाकारों के साथ काम किया है। उन्होंने खुलासा किया है कि शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर' में शिल्पा शेट्टी वाला रोल फरहीन को ऑफर हुआ था। हालांकि, उन्होंने इस रोल के ऑफर को ठुकरा दिया था। फरहीन ने दिग्गज अभिनेता कमल हासन के साथ एक फिल्म करने के लिए यह ऑफर रिजेक्ट किया था। उनकी नजर में उस वक्त हासन का अलग क्रेज था।

करियर

फरहीन ने इन फिल्मों में किया काम

फरहीन ने मनोज से चार साल के लंबे अफेयर के बाद शादी रचाई थी। शादी के बंधन में बंधने के बाद वह मनोज के साथ दिल्ली में शिफ्ट हो गई थीं। फरहीन का करियर काफी दिलचस्प रहा है। उन्होंने 1992 में आई फिल्म 'जान तेरे नाम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने अक्षय के साथ फिल्म 'सैनिक' में काम किया था। उन्होंने 'नजर के सामने', 'फौज', 'दिल की बाजी' और 'आग का तूफान' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।