अरमान कोहली के घर में NCB की छापेमारी में मिला ड्रग्स, हिरासत में अभिनेता
क्या है खबर?
बॉलीवुड में ड्रग्स केस से जुड़े मामले काफी चर्चा में रहे हैं। पिछले साल दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स केस में कई सितारों के नाम सामने आए थे।
हाल ही में ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) ने अभिनेता गौरव दीक्षित को गिरफ्तार किया था।
अब जानकारी सामने आ रही है कि 'प्रमे रतन धन पायो' फेम अभिनेता अरमान कोहली के घर में NCB की छापेमारी में ड्रग्स बरामद हुआ है।
रिपोर्ट
हिरासत में लिए गए अरमान, होगी पूछताछ
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, अरमान के घर पर ड्रग्स मिलने के बाद उन्हें NCB के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है। अब इस मामले में जांच कर रही NCB उनसे पूछताछ करेगी।
इस खबर की पुष्टि करते हुए NCB के एक अधिकारी ने बताया कि अरमान के आवास पर तलाशी चल रही है।
कहा जा रहा है कि मामले में आगे पूछताछ करने के लिए अरमान को NCB के ऑफिस में ले जाया गया है।
जानकारी
कैसे आया मामले में अरमान का नाम सामने?
NCB के एक अधिकारी ने ANI को बताया, "मुंबई में अभिनेता अरमान के आवास पर NCB की छापेमारी के दौरान ड्रग्स बरामद किए गए थे। अभिनेता से अब एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ की जाएगी।"
रिपब्लिक वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जांच के दौरान अरमान का नाम तब सामने आया, जब कथित तौर पर बॉलीवुड से संबंध रखने वाले एक ड्रग पेडलर को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।
विवाद
विवादों से रहा अरमान का पुराना नाता
यह पहली बार नहीं है जब अरमान किसी विवाद में फंस गए हैं।
इससे पहले 'बिग बॉस 7' के पूर्व प्रतिभागी अरमान को 2018 में आबकारी विभाग ने अपने आवास पर 41 बोतल स्कॉच व्हिस्की रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
इसके अलावा 2018 में उनपर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। अरमान के खिलाफ एक फीमेल फैशन डिजाइनर ने दुर्व्यवहार करने का मामला भी दर्ज करवाया था।
सूचना
फरार चल रहे गौरव को NCB ने किया था गिरफ्तार
हाल में अभिनेता गौरव के घर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
एक्टर एजाज खान ने पूछताछ में गौरव का नाम लिया लिया था, जिनकी निशानदेही पर यह कार्रवाई की गई है।
ईटाइम्स के अनुसार, NCB ने इस साल अप्रैल में गौरव के घर छापेमारी की थी, जहां से MD, MDMA और चरस बरामद होने की बात कही गई थी। बताया गया था कि अभिनेता चार महीने से फरार चल रहे थे।