व्हाट्सऐप यूजर्स अब एक समय में एक ही फोन में इस्तेमाल कर पाएंगे 2 अकाउंट
मेटा अपने व्हाट्सऐप के लिए एक नया फीचर ला रही है, जिसके जरिए अब 2 अलग-अलग व्हाट्सऐप अकाउंट को एक ही डिवाइस में इस्तेमाल करना संभव होगा। व्हाट्सऐप की मूल कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि व्हाट्सऐप एंड्रॉयड पर अकाउंट्स के बीच स्विच करने की क्षमता ला रही है। इसके लिए यूजर्स को अतिरिक्त डिवाइस अपने पास रखने या अकाउंट्स से बार-बार लॉग आउट करने की जरूर नहीं होगी। फीचर आगामी हफ्तों में जारी होगा।
कुछ हफ्तों में जारी किया जाएगा नया फीचर
व्हाट्सऐप के नए फीचर से एक ही डिवाइस से अलग-अलग अकाउंट्स के जरिए बातचीत करना आसान हो जाएगा। दरअसल, कई लोग बिजनेस या ऑफिस के लिए अलग व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं और घर, परिवार और दोस्तों के लिए अलग नंबर से व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए लोगों को 2 डिवाइस इस्तेमाल करना होता था, लेकिन अब एक ही डिवाइस में व्हाट्सऐप को लॉग आउट किए बिना दूसरा व्हाट्सऐप अकाउंट इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इन चीजों की होगी जरूरत
यूजर को दूसरा अकाउंट खोलने के लिए अभी भी एक अलग फोन नंबर और सिम कार्ड की जरूरत होगी या फिर 2 सिम या ई-सिम सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन चाहिए। दरअसल, एक बार पासकोड पाने के लिए दूसरे फोन या दूसरे सिम कार्ड की जरूरत होगी। व्हाट्सऐप दूसरे अकाउंट के लिए दूसरे डिवाइस पर मैसेज के जरिए पासकोड भेजगी। इस वेरिफिकेशन के बाद ऐप दूसरे डिवाइस या सिम के बिना दोनों अकाउंट्स के लिए काम करना जारी रखेगी।
व्हाट्सऐप ने जारी किया पासकी फीचर
हाल ही में व्हाट्सऐप पासकी फीचर को भी सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह फीचर वर्तमान में एंड्रॉयड पर चल रहा है। पासकी एक सिक्योरिटी फीचर है। ऐपल और गूगल जैसी कंपनियों द्वारा बढ़ावा देने के बाद पासकी फीचर चर्चित हो गया है। व्हाट्सऐप में पासकी फीचर से यूजर्स चेहरे, फिंगरप्रिंट या पिन के जरिए अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं।
ये हैं व्हाट्सऐप के अन्य नए फीचर
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप कई नए फीचर्स जारी करने के साथ ही कई अन्य फीचर्स पर काम जारी रखे हुए है। यह 'सर्च मैसेज बाई डेट' नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स तारीख के आधार पर किसी भी चैट में किसी मैसेज को ढूंढ सकेंगे। यूजर्स के लिए 'प्रोटेक्ट IP ऐड्रेस इन कॉल्स' नामक प्राइवेसी फीचर भी व्हाट्सऐप जारी कर रही है। इससे यूजर्स अपने IP एड्रेस को कॉल के दौरान छुपा सकेंगे।