व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलने वाले हैं कई नए फीचर्स, ये काम होंगे आसान
क्या है खबर?
बढ़ते साइबर फ्रॉड को देखते हुए और अन्य ऐप्स के मुकाबले अपनी जगह बनाए रखने के लिए व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को अपडेट के जरिए नए फीचर्स उपलब्ध कराती रहती है।
व्हाट्सऐप ने हाल ही में यूजर्स की प्राइवेसी के साथ ही व्हाट्सऐप एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स जारी किए हैं। हालांकि, अधिकतर फीचर्स अभी टेस्टिंग दौर में हैं।
जान लेते हैं यूजर्स को कौन-कौन से नए फीचर्स मिलने वाले हैं और उनका क्या इस्तेमाल है।
स्क्रीन
स्क्रीन लॉक फीचर
व्हाट्सऐप वेब यूजर्स के लिए स्क्रीन लॉक फीचर रोल आउट कर रही है।
इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप को पासवर्ड से सुरक्षित करके किसी भी अनचाहे एक्सेस से बचा जा सकेगा।
पासवर्ड भूल जाने पर यूजर को व्हाट्सऐप वेब से लॉग आउट कर QR कोड को स्कैन करके फिर लॉगिन करना होगा।
अभी यह व्हाट्सऐप वेब के कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही सभी वेब यूजर्स के लिए रोल आउट होगा।
मैसेज
चैनल को बेहतर बना रही है व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप अपने चैनल फीचर को बड़े पैमाने पर रोल आउट करने से पहले उसे और बेहतर बनाने के लिए मैसेज फॉरवर्डिंग विकल्प जोड़ रही है।
इससे क्रिएटर्स अपने ऑडियंस को भेजे जाने वाले मैसेज में एक चैनल लिंक भी शामिल कर पाएंगे। इससे उन्हें अपने ऑडियंस बढ़ाने में मदद मिल सकती है।
इस फीचर की उपलब्धता को किसी मैसेज पर टैप करके फॉरवर्ड का ऑप्शन चुन कर चेक कर सकते हैं।
इंटरफेस
ऐप सेटिंग में नया इंटरफेस
व्हाट्सऐप यूजर इंटरफेस (UI) में भी बदलाव कर रही है।
iOS यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप के सेटिंग्स इंटरफेस में 'यू' नाम का नया टैब दिया गया है। सेटिंग्स में मिलने वाले 'यू' टैब से प्रोफाइल पिक्चर और अबाउट को बदल सकते हैं।
इस नए टैब पर क्लिक करके यूजर्स मल्टी-अकाउंट फीचर के तहत अपने दूसरे अकाउंट पर स्विच भी कर सकते हैं।
सेटिंग्स का नया इंटरफेस आकर्षक है और ऐप का उपयोग भी पहले से आसान हो गया है।
स्टिकर
AI स्टिकर से अपने इनपुट के आधार पर बनाएं कस्टम स्टिकर
पुराने स्टिकर से ऊब चुके यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप कस्टम AI स्टिकर फीचर लेकर आई है।
इससे यूजर्स अपने इनपुट के आधार पर स्टिकर बना सकेंगे।
व्हाट्सऐप यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित स्टिकर बनाने के लिए ऐप के किसी भी चैट पर क्लिक कर स्माइली वाले आइकन को टैप कर "अपना खुद का AI स्टिकर बनाएं" के विकल्प पर जाना होगा।
यहां यूजर्स को क्रिएट पर क्लिक कर वह टेक्स्ट डालना होगा, जिस विषय पर यूजर स्टिकर बनाना चाहते हैं।
मल्टी
एक से अधिक व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वालों के लिए मल्टी अकाउंट फीचर
व्हाट्सऐप मल्टी-अकाउंट फीचर रोल आउट कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स एक ही ऐप के भीतर एक से अधिक अकाउंट को लॉगिन कर सकेंगे।
यह फीचर यूजर्स को उनकी निजी और अन्य चैट को एक ऐप में रखने में मदद करता है।
ऐप के सेटिंग सेक्शन में जाने पर अकाउंट, प्राइवेसी और चैट जैसे विकल्पों के साथ-साथ एक नया ऐड अकाउंट विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद एक नया व्हाट्सऐप अकाउंट बना सकते हैं।
जानकारी
अभी चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं फीचर्स
व्हाट्सऐप के ये सभी फीचर्स फिलहाल चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। भविष्य में अपडेट के जरिए इन फीचर्स का स्टेबल वर्जन एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स इनमें से कुछ फीचर्स का अनुभव अभी भी ले सकते हैं।