बेंगलुरू: बुजुर्ग ने अटेंड किया व्हाट्सऐप वीडियो कॉल, गंवाने पड़े 35,000 रुपये
क्या है खबर?
कर्नाटक के बेंगलुरू से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक 74 वर्षीय सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी से 35,000 रुपये की ठगी हुई है।
TOI के अनुसार, 11 अगस्त की आधी रात को पीड़ित को व्हाट्सऐप पर एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया।
उन्होंने कॉल अटेंड किया और पाया कि एक महिला नग्न अवस्था में है, तब उन्होंने कॉल काट कर दिया। इसके 3 दिन बाद पीड़ित के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया।
मामला
जालसाज ने खुद को बताया पुलिस अधिकारी
फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया और पीड़ित से कहा कि उसने एक महिला को नग्न अवस्था में देखा है और महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
जालसाज ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पीड़ित को पैसे देने को कहा और पीड़ित ने 34,500 रुपये ट्रांसफर भी कर दिए।
बुधवार को पीड़ित को फिर कॉल आया। फोन करने वाले ने उन्हें बताया कि महिला ने आत्महत्या कर ली है।
रुपये
जालसाजों ने मांगे 4 लाख रुपये
फोन करने वाले ने उन पर लगे आरोप वापस लेने के लिए 4 लाख रुपये की मांग की।
पीड़ित के शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने IT अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
ऐसी ठगी से बचने के लिए अनजान नंबर से आने वाले किसी कॉल को अटेंड ना करें। कॉल कटने के बाद उसे रिपोर्ट और ब्लॉक या दोनों करें।
ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में तत्काल सूचना जरूर दें।