व्हाट्सऐप नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल्स पर कर रही काम, जानिए खासियत
क्या है खबर?
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इन दिनों नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग टूल्स पर कम कर रही है।
इन टूल्स की मदद से यूजर्स किसी चैट में अपने मैसेजिंग स्टाइल को बदल सकेंगे।
व्हाट्सऐप बीटा इंफो के अनुसार, नए टूल्स में यूजर को फॉर्मेटिंग के 3 नए तरीके मिलेंगे, जिसमें कोड ब्लॉक, कोट ब्लॉक और आइटम शामिल हैं।
बता दें, व्हाट्सऐप पर टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के लिए बोल्ड और इटैलिक जैसे विकल्प पहले से उपलब्ध हैं।
टूल
कैसे काम करता है कोड ब्लॉक टूल?
टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के आगामी कोड ब्लॉक टूल को व्हाट्सऐप पर कोड की लाइनों को शेयर करने और पढ़ने को अधिक सुविधाजनक और पढ़ने योग्य बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इससे कोड भेजते समय यूजर से गलती भी कम होगी।
यह सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, प्रोग्रामर और टेक सेक्टर से जुड़े किसी भी व्यक्ति के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगा, जो अकसर अपने सहयोगियों या दोस्तों के साथ कोड स्निपेट कम्युनिकेशन करते हैं।
टूल
अन्य टूल्स कैसे करते हैं काम?
कोट ब्लॉक टूल यूजर्स को चैट में किसी विशेष मैसेज या रिएक्शन को वापस देखने में मदद करेगा।
यह मौजूदा कोट मैसेज फीचर से अलग है, क्योंकि नया फॉर्मेटिंग टूल यूजर्स को टेक्स्ट के एक निश्चित हिस्से को हाइलाइट करने की अनुमति देता है।
आइटम फॉर्मेटिंग टूल यूजर्स को केवल आइटमों की एक लिस्ट बनाने की अनुमति देगा।
कंपनी फिलहाल इस फॉर्मेटिंग टूल पर काम कर रही है और इसे जल्द व्हाट्सऐप डेस्कटॉप यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।