व्हाट्सऐप यूजर्स अब ग्रुप चैट में शेड्यूल कर सकेंगे कॉल, मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली चैटिंग ऐप व्हाट्सऐप एक नया फीचर पेश कर रही है। इसके जरिए यूजर्स ग्रुप चैट में कॉल शेड्यूल कर सकेंगे।
यह फीचर शेड्यूल (निर्धारित) ग्रुप कॉल इवेंट के बारे में सभी मेंबर को ऑटोमैटिक अलर्ट देता है।
एंड्रॉडय वर्जन 2.23.17.7 के लिए लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा जारी होने के साथ यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
चुनिंदा बीटा टेस्टर्स ग्रुपल कॉल शेड्यूल फीचर की टेस्टिंग भी कर सकते हैं।
फीचर
यूजर्स निर्धारित कर सकेंगे ग्रुप कॉल का विषय और तारीख
रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने संबंधित ग्रुप के भीतर ग्रुप कॉल शेड्यूल कर सकते हैं।
यूजर्स कॉल का विषय लिख सकते हैं और कॉल के लिए तारीख भी शेड्यूल कर सकते हैं।
यूजर यह भी सेलेक्ट कर सकते हैं कि उनकी शेड्यूल ग्रुप कॉल वीडियो या ऑडियो कॉल होगी।
कॉल बटन पर टैप करके यह पता किया जा सकता है कि क्या यह फीचर आपके अकाउंट्स से एक्सेस हो रहा है या नहीं।
शेड्यूल
निर्धारित समय से 15 मिनट पहले मिलेगा नोटिफिकेशन
कॉल शेड्यूल फीचर के जरिए एक बार ग्रुप कॉल शेड्यूल होने के बाद ग्रुप चैट में एक इवेंट ऑटोमैटिक रूप से जनरेट हो जाएगा। जो लोग कॉल में शामिल होने का विकल्प चुनेंगे उन्हें निर्धारित समय से 15 मिनट पहले एक नोटिफिकेशन मिलेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रुप चैट के भीतर शेड्यूल कॉल फीचर किसी भी विषय पर चर्चा के लिए प्लानिंग बनाने, कई बार एक दूसरे को मैसेज करने की समस्या को खत्म कर देता है।
मीटिंग
गूगल मीट और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स की तरह है शेड्यूल फीचर
व्हाट्सऐप के इस फीचर को गूगल की मीट और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स आदि में मिलने वाले मीटिंग शेड्यूल करने वाले फीचर की तरह समझ सकते हैं।
हालांकि, व्हाट्सऐप वाले में यूजर्स को वॉयस या वीडियो कॉल का चुनाव पहले ही करना होगा, जबकि अन्य ऐप में दोनों ऑन रहते हैं जिन्हें यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार चालू या बंद कर सकते हैं।
ऑनलाइन मीटिंग के लिए मीट या टीम्स आदि में स्क्रीन शेयरिंग सहित कई अन्य फीचर्स भी मिलते हैं।
इंटरफेस
नया यूजर इंटरफेस भी रोल आउट कर रही है व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप एक नया मैसेज एडिटिंग फीचर भी रोल आउट कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स को सामान्य मैसेज की तरह ही किसी मीडिया फाइल के कैप्शन को भी एडिट कर पाएंगे।
इसके अतिरिक्त व्हाट्सऐप एक नया यूजर इंटरफेस (UI) भी रोल आउट कर रही है, जिसमें यूजर्स को पहले से बेहतर नेविगेशन, फिर से डिजाइन की गई आकर्षक स्टीकर ट्रे और एक ट्रांसपेरेंट बार इफेक्ट मिलता है।