व्हाट्सऐप के लिए पासवर्ड याद रखने की नहीं होगी जरूरत, ऐसे सेट करें पासकी
व्हाट्सऐप ने पासकी फीचर का कुछ महीनों तक परीक्षण करने के बाद इसे दुनियाभर के सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। आने वाले हफ्तों में यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, यह फीचर वर्तमान में एंड्रॉयड पर चल रहा है। iOS के लिए इसे कब जारी किया जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। आइये जानते हैं कि व्हाट्सऐप पासकी क्या है और इसे सेटअप करने का तरीका क्या है।
क्या है पासकी?
पासकी एक सिक्योरिटी फीचर है। ऐपल और गूगल जैसी कंपनियों द्वारा बढ़ावा देने के बाद यह चर्चित हो गया है। यह विभिन्न अकाउंट्स में साइन-इन करने का तेज तरीका प्रदान करता है। व्हाट्सऐप में पासकी फीचर से यूजर्स चेहरे, फिंगरप्रिंट या पिन के जरिए अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं। पासकी फीचर चैट लॉक या यूजर्स द्वारा चुने गए स्क्रीन लॉक (फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक, पिन या स्वाइप पैटर्न) ऑथेंटिकेशन को ओवरलैप नहीं करता।
पासवर्ड याद रखने की नहीं होती जरूरत
पासकी में एक यूनिक क्रिप्टोग्राफिक की होती है। यह क्रिप्टोग्राफिक की ऑटोमैटिक तरीके से गूगल पासवर्ड मैनेजर में सुरक्षित रूप से संग्रहित हो जाती है। इससे यूजर्स को उन्हें याद रखने की जरूरत नहीं होती है।
पासकी सेटअप का तरीका
व्हाट्सऐप खोलकर ऊपर स्थित अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें। इसके बाद अकाउंट सेटिंग्स के विकल्प पर जाएं और पासकी को सेलेक्ट करें। इसके बाद अपनी पसंदीदा पासकी बनाने के लिए 'पासकी बनाएं' बटन पर टैप करें। नीचे एक विंडो दिखेगी, जो आपको यह बताएगी कि व्हाट्सऐप आपकी जानकारी का उपयोग करेगी। इसके बाद आपको फोन के स्क्रीन लॉक को कनेक्ट करने का विकल्प दिया जाएगा, जिससे व्हाट्सऐप आपके पहले से मौजूद पिन या पासवर्ड का उपयोग कर सकेगी।
ऐसे करें स्क्रीन लॉक कनेक्ट
स्क्रीन लॉक कनेक्ट के लिए पिन या फिंगरप्रिंट के जरिए आपको पासकी बनाने को कहा जाएगा। पिन सेलेक्ट करने पर व्हाट्सऐप आपके डिवाइस में पहले से लगे कोड का उपयोग करने के लिए सेट हो जाती है। यदि नहीं है तो कोड सेट करना होगा। फिंगरप्रिंट का विकल्प चुनने पर आपका फोन आपसे अपनी बायोमेट्रिक सुरक्षा को ऐप से कनेक्ट करने के लिए कहेगा। यदि फोन में पहले से ही फिंगरप्रिंट सेटअप है तो प्रक्रिया जल्दी हो जाएगी।
पुरानी पासकी को रद्द कर बना सकते हैं नई पासकी
यूजर्स यदि कभी नई पासकी बनाना चाहते हैं तो उनके पास पहली पासकी को रद्द करने का विकल्प होता है। जो फोन फेशियल रिकग्निशन को सपोर्ट नहीं करते, उनमें पासकी के लिए स्वाइप या अन्य पैटर्न का उपयोग कर सकते हैं। व्हाट्सऐप पर पासकी ऑप्शनल है। जिन्हें पासकी नहीं इस्तेमाल करना है, ऐसे यूजर्स के लिए पासवर्ड अभी भी मौजूद है। बता दें, इसके अलावा चैट लॉक फीचर भी अभी मौजूद है।