
व्हाट्सऐप वेब यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही स्क्रीन लॉक फीचर, जानिए कैसे करें उपयोग
क्या है खबर?
मेटा स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने वेब यूजर्स के लिए स्क्रीन लॉक नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है।
व्हाट्सऐप बीटा इंफो के अनुसार, इस फीचर की मदद से ऐप को पासवर्ड से सुरक्षित करके किसी भी अनचाहे एक्सेस से बचाना संभव है।
यदि आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको व्हाट्सऐप वेब से लॉग आउट करना होगा और QR कोड को स्कैन करके फिर से लॉगिन करना होगा।
उपयोग
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
यह फीचर फिलहाल व्हाट्सऐप वेब के कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन कंपनी भविष्य के अपडेट इसे अपने सभी वेब यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
फीचर उपलब्ध होने के बाद आपको इसका उपयोग करने के लिए सेटिंग्स सेक्शन में जाकर प्राइवेसी पर क्लिक करना होगा।
यहां आपको एक बिल्कुल नया स्क्रीन लॉक विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर पासवर्ड सेट करके आप इस फीचर को एक्टिव कर सकेंगे।
प्राइवेसी
फीचर मजबूत करेगा प्राइवेसी
व्हाट्सऐप वेब पर स्क्रीन लॉक फीचर का उपयोग करने से यूजर्स को प्राइवेसी के मामले में लाभ मिलता है।
जब आप इस फीचर को एक्टिव करते हैं तो यह सुनिश्चित करता है कि भले ही कोई आपके दूर रहने के दौरान आपके कंप्यूटर का एक्सेस प्राप्त कर ले, लेकिन वे पासवर्ड डाले बिना आपके व्हाट्सऐप चैट तक नहीं पहुंच पाएंगे।
इसके अलावा स्क्रीन लॉक होने पर पुश नोटिफिकेशन भी नहीं दिखाई देंगे।