ब्लूटूथ ऑडियो कोडेक्स क्या होते हैं और वायरलेस डिवाइस के लिए क्यों हैं महत्वपूर्ण?
यदि आप मिड-रेंज या प्रीमियम कैटेगरी का ब्लूटूथ वायरलेस हेडफोन या वायरलेस ईयरबड्स तलाश रहे हैं और टेक्नोलॉजी की थोड़ी भी जानकारी रखते हैं तो आप LDAC, LHDC या aptX जैसे शब्दों से जरूर परिचित होंगे। ये ब्लूटूथ कोडेक हैं, जो हेडफोन की ऑडियो क्वालिटी को बढ़ाते हैं। इन सभी का इस्तेमाल ब्लूटूथ कनेक्शन में बेहतर ऑडियो सिग्नल, ऑडियो क्वालिटी और रेंज आदि के लिए किया जाता है। जान लेते हैं कि ये कोडेक्स और इनकी विशेषताएं क्या होती हैं।
ब्लूटूथ ऑडियो डिवाइस के लिए इस्तेमाल होते हैं ऑडियो कोडेक्स
ब्लूटूथ ऑडियो कोडेक का उपयोग ब्लूटूथ वायरलेस कनेक्शन में ऑडियो सिग्नल को एनकोड करने और ट्रांसमिट करने के लिए किया जाता है। वायरलेस ब्लूटूथ डिवाइस की ऑडियो क्वालिटी, ट्रांसमिशन रेंज, लेटेंसी और अन्य चीजों पर कोडेक्स का काफी प्रभाव पड़ता है। कोडेक्स की क्वालिटी से डिवाइस की ऑडियो क्वालिटी, रेंज आदि प्रभावित हो सकती है। हाल के वर्षों में वायरलेस ऑडियो डिवाइसों में बेहतर ऑडियो क्वालिटी देने के लिए कई हाई-रेज्योलूशन ब्लूटूथ ऑडियो कोडेक पेश किए गए हैं।
क्या है SBC?
SBC (सबबैंड कोडिंग) आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला ब्लूटूथ कोडेक है और अधिकांश ब्लूटूथ डिवाइसों में इसका इस्तेमाल होता है। यह ब्लटूथ डिवाइसों के लिए एक जरूरी कोडेक है और इसका इस्तेमाल फॉलबैक कोडेक के रूप में तब किया जाता है, जब हाई-क्वालिटी वाले अन्य कोडेक सपोर्ट नहीं करते हैं। SBC का मुख्य उद्देश्य ऑडियो डाटा को इस तरह से कंप्रेस करना है, जो डाटा की क्षति को कम करते हुए ब्लूटूथ पर इसके ट्रांसमिशन को अधिक करता है।
SBC के फायदे
SBC का एक बड़ा फायदा यह है कि यह हेडफोन, स्पीकर्स और स्मार्टफोन समेत व्यापक स्तर पर ब्लूटूथ डिवाइसों को सपोर्ट करता है। SBC की एक खासियत यह है कि यह कम जटिल है और इस वजह से ये कम पावर वाले डिवाइस के लिए भी बेहतर है। यह बहुत कम प्रोसेसिंग पावर की खपत करते हुए अच्छी ऑडियो क्वालिटी प्रदान करता है, जो कम बैटरी क्षमता वाले डिवाइस के लिए महत्वपूर्ण है।
SBS की कमियां
हालांकि, अन्य टेक्नोलॉजी की तरह ही इसकी भी कुछ कमियां हैं। इसकी अधिकतम बिटरेट काफी कम है और इस वजह से ऑडियो कई बार प्रभावित होता है और ऑडियो क्वालिटी पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। अन्य कोडेक्स की तुलना में SBS की लेटेंसी भी ज्यादा है और इस वजह से SBS आधारित वायरलेस हेडफोन, ईयरफोन, स्पीकर आदि में वीडियो देखने या गेम खेलने के दौरान कभी-कभी ऑडियो लैग भी होता है।
LDAC क्या है?
LDAC यानी लो-डिले ऑडियो कोडेक है। ये सोनी द्वारा वॉयरलेस ऑडियो डिवाइस के लिए डेवलप किया गया एक हाई-क्वालिटी ऑडियो कोडेक है। LDAC 990 kbps तक के बिटरेट पर ऑडियो डाटा को ट्रांसमिट करने के लिए प्रॉप्रियेट्री कोडिंग एल्गोरिदम का उपयोग करता है, जो मानक ब्लूटूथ ऑडियो कोडेक के बिटरेट का लगभग 3 गुना है। ये हाई बिटरेट LDAC को अन्य कोडेक्स की तुलना में अधिक डिटेल और क्लियरिटी के साथ ऑडियो सिग्नल ट्रांसमिट करने की अनुमति देता है।
LDAC के फायदे
LDAC की विभिन्न ऑडियो सोर्सेज और ट्रांसमिशन एन्वायरमेंट के अनुकूल है। LDAC ऑडियो सोर्स और ट्रांसमिशन कंडीशन के आधार पर बिटरेट और पैरामीटर्स को समायोजित करने के लिए तीन अलग-अलग मोड क्वालिटी प्रियॉरिटी, बैलेंस्ड और कनेक्शन प्रियॉरिटी का प्रयोग करता है। यही एडॉप्टिव फीचर इसकी ऑडियो क्वालिटी और लेटेंसी को कम करने में मदद करता है। LDAC ऐपल को छोड़कर कई एंड्रायड डिवाइस को सपोर्ट करता है। ऐपल अपना खुद का ऑडियो कोडेक इस्तेमाल करती है।
aptX क्या है?
aptX क्वालकॉम द्वारा डेवलप किया गया एक हाई-क्वालिटी ब्लूटूथ ऑडियो कोडेक है। ये 352 kbps तक बिटरेट पर ऑडियो डाटा ट्रांसमिट करने के लिए एक प्रॉप्रियेट्री कोडिंग एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है। स्टैंडर्ड ब्लूटूथ ऑडियो कोडेक की तुलना में इसका हाई बिटरेट aptX को बेहतरीन डिटेल और क्लियरिटी के साथ ऑडियो सिग्नल प्रसारित करने की अनुमति देता है। इसकी लो लेटेंसी इसकी खासियत है। इसलिए गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग में यह बढ़िया काम करता है।
LDHC क्या है?
LHDC का मतलब 'लो लेटेंसी हाई-डेफिनिशन ऑडियो कोडेक' है। वायरलेस ऑडियो उपकरणों में उपयोग के लिए हाई-क्वालिटी ऑडियो कोडेक के रूप में हुआवे, क्वालकॉम और शाओमी सहित कुछ अन्य कंपनियों ने मिलकर LDHC को डेवलप किया था। LHDC 990 kbps तक बिटरेट पर ऑडियो डाटा ट्रांसमिट करने के लिए प्रोप्रियेट्री कोडिंग एल्गोरिदम का उपयोग करता है जो स्टैंडर्ड ब्लूटूथ ऑडियो कोडेक के बिटरेट का 3 गुना है। इस वजह से LDHC अधिक डिटेल और साफ ऑडियो सिग्नल ट्रांसमिट करता है।