
वायरल वीडियो से बदली रानू मंडल की जिंदगी, इस फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया गाना
क्या है खबर?
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां रातों-रात कई लोगों को कामयाबी मिली है।
ऐसा ही एक और मामला हाल ही में सामने आया था।
आपको याद होगा कि एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रानू मंडल नाम की एक महिला पश्चिम बंगाल के एक स्टेशन पर 'एक प्यार का नगमा है' गाना गाते दिख रहीं थीं।
रानू के वीडियो को काफी पसंद किया गया था। अब रानू को अपना पहला सिंगिग प्रोजेक्ट भी मिल गया है।
रियलिटी शो
'सुपरस्टार सिंगर' में परफॉर्म करती दिखेंगी रानू
रानू के वीडियो वायरल होने के बाद एक NGO उनकी मदद के लिए आगे आया था।
NGO ने रानू का मेकओवर भी किया था जिसके बाद उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया था।
इसके बाद सोनी टीवी ने अपने सिंगिग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' में रानू का स्वागत किया।
'सुपरस्टार सिंगर' का एपिसोड इसी हफ्ते प्रसारित होगा। एपिसोड के दौरान रानू, प्रतिभागियों और जज से मिलते दिखाई देंगी।
इतना ही नहीं रानू स्टेज पर परफॉर्म करती भी दिखेंगी।
प्रोजेक्ट
हिमेश ने किया अपना वादा पूरा
सोर्स के मुताबिक, हिमेश जोकि 'सिंगिग सुपरस्टार' के तीन जजों (अलका याग्निक, जावेद अली और हिमेश) में से एक हैं, रानू की परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस होते दिखेंगे।
एपिसोड में हिमेश, रानू को अपनी आने वाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' में एक गाना भी ऑफर करेंगे।
इतना ही नहीं हिमेश ने किया गया अपना वादा पूरा भी कर लिया है।
दरअसल, हिमेश ने रानू के साथ गाना रिकॉर्ड भी कर लिया है।
सोशल मीडिया
हिमेश ने शेयर किया रिकॉर्डिंग के दौरान का वीडियो
हिमेेश ने रिकॉर्डिंग के दौरान का एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस वीडियो में हिमेश, रानू के साथ रिकॉर्डिंग करते नजर आ रहे हैं।
वहीं, वीडियो को शेयर करते हुए म्यूजिक डायरेक्टर ने लिखा, ''हैप्पी हार्डी एंड हीर' का नया गाना तेरी मेरी कहानी बहुत ही टैलेंटेेड रानू, जिनकी बहुत सुंदर आवाज है, के साथ रिकॉर्ड किया। आपके सारे सपने सच हो सकते हैं अगर आप रखते हैं। प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
रानू के साथ गाने की रिकॉर्डिंग करते हिमेश
बयान
सलमान के पिता ने कहा था प्रतिभाशाली व्यक्ति को कभी नहीं जाने देना- हिमेश
एक बयान में हिमेश ने कहा, "सलमान भाई (खान) के पिता सलीम अंकल ने मुझे एक बार सलाह दी थी कि जिंदगी में जब भी मुझे कोई प्रतिभाशाली व्यक्ति मिले तो मुझे उसे कभी नहीं जाने देना चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा, "आज, जब मैं रानू जी से मिला तो मैंने पाया कि वह प्रतिभा की धनी हैं। उनका गाना मंत्रमुग्ध करने वाला था और मैं उनको जो मेरे पास सर्वश्रेष्ठ था उसे ऑफर करने से नहीं रोक पाया।"
जानकारी
एक-दो दिन में रिकॉर्ड होगा गाना- हिमेश
हिमेश ने आगे कहा, "रानू जी के पास भगवान का दिया हुआ तोहफा है जिसे सबके साथ साझा करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि मेरी आने वाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के गाने से उनकी आवाज को सभी तक पहुंचने में मदद मिलेगी।"
हिमेश ने बताया, "उन्होंने (रानू) ने ट्यून्स को सीख लिया है और एक या दो दिन में वह 'तेरी मेरी कहानी' को पूरा रिकॉर्ड कर लेंगी।"
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था रानू का वीडियो
रानू के टैलेंट को लोगों ने तब पहचाना जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना था कि रानू की आवाज लता मंगेश्कर को टक्कर दे रही थी।
वीडियो में रानू 'एक प्यार का नगमा है...' गाना गा रही थीं।
दरअसल, रानू अपने पति की मौत के बाद पश्चिम बंगाल के रानाघाट पर रोज आने जाने वाले यात्रियों के लिए गाना गाकर अपनी रोजी रोटी चलाती थीं।
फेसबुक पोस्ट
रानू मंडल का वायरल वीडियो
फिल्म
सितंबर में रिलीज़ होगी 'हैप्पी हार्डी एंड हीर'
वहीं, हिमेश की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' की बात करें तो इसका टीज़र रिलीज़ किया जा चुका है।
इसमें हिमेश, पंजाबी लुक के साथ-साथ विदेशी लुक में भी दिखे थे। हिमेश का फिल्म में डबल रोल होगा।
इस फिल्म के लिए हिमेश के अलावा अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, जुबिन नौटियाल, अशिश कौर, हर्षदीप, नवराज हंस, रब्बी शेरगिल, अनुषा मणि, पायल देव, आर्यन और समीर खान ने गाने गाए हैं।
फिल्म सितंबर मेंं रिलीज़ होगी।