भारत में 5,000 रुपये के अंदर बेस्ट पांच TWS ईयरबड्स
भारत में 11 अगस्त को रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर अगर आप अपनी बहन को ईयरबड्स गिफ्ट करना चाहते हैं, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। दरअसल, भारत में TWS ईयरबड्स सेगमेंट का मार्केट काफी बड़ा है और यहां हर महीने लाखों ईयरबड्स की बिक्री हो रही है। ऐसे में किसी एक ईयरबड्स को चुनना काफी कठिन हो सकता है। यहां पर आपके लिए 5,000 से कम कीमत वाले ईयरबड्स की सूची लेकर आएं हैं।
स्कलकैंडी डाइम ईयरबड्स की कीमत है 2,799 रुपये
स्कलकैंडी डाइम ईयरबड्स में नॉयस आइसोलेशन का सपोर्ट दिया गया है। इसका मतलब, अगर आप ईयरबड्स को लगाकर आप कहीं बात कर रहे हों, गाने सुन रहे हों तो आपको बाहरी शोर कम सुनाई देता है। IPX4 रेटिंग प्राप्त यह ईयरबड्स आप बारिश और धूल में भी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी दी गई है। इसे सिंगल चार्ज में 12 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
ओप्पो एनको एयर 2 प्रो की कीमत है 3,499 रुपये
ओप्पो के इस ईयरबड्स में 12.4mm टिटेनाइज्ड डायफ्राम ड्राइवर के साथ उतारा गया है, जो 20Hz से 20kHz की फ्रीक्वेंसी रेंज ऑफर करते हैं। इसमें ड्यूल-डिवाइस पेयरिंग, 94ms लेटेंसी गेम मोड, ऑटोप्ले/पॉज के लिए इन-ईयर डिटेक्शन, धूल और पानी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग मिली हुई है। बैटरी की बात करें तो इस ईयरबड्स में 43mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर सात घंटे तक चलती है।
रियलमी बड्स एयर 3 की कीमत है 3.799 रुपये
रियलमी बड्स एयर 3 बड्स में ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी और टच कंट्रोल्स दिए गए है। जिससे एक साथ दो डिवाइस कनेक्ट हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें 42dB एक्टिव नॉयज कैंसलेशन (ANC) और एक 10mm डायनामिक बेस बूस्ट ड्राइवर शामिल है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें कुल प्लेबैक समय 30 घंटे तक का है। इसके अलावा इसे IPX5 रेटिंग, 88ms लो लेटेंसी गेम मोड, बास बूस्ट प्लस मोड, AAC / SBC ऑडियो कोडेक का भी सपोर्ट है।
JBL Tune 130 NC ईयरबड्स की कीमत है 3,998 रुपये
JBL Tune 130 NC ईयरबड्स में स्टेम डिजाइन दिया गया है और वॉयस पिकअप और एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) के लिए चार माइक्रोफोन शामिल हैं। इस ईयरबड्स में 10mm ड्राइवर्स ड्राइवर्स दिए गए हैं। दोनों बड्स की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 20Hz से 20,000Hz तक है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.2 का सपोर्ट दिया गया है, जिन्हे JBL हेडफोन्स ऐप के जरिए एंड्रॉयड और iOS फोन के साथ जोड़ा सकता है। इस ईयरबड्स में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।
सैमसंग गैलेक्सी बड्स लाइव की कीमत है 4,890 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी बड्स लाइव कोAKG ट्यूनिंग के साथ 12mm ड्राइवर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। कॉल क्वालिटी के इस बड्स में तीन माइक्रोफोन शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए बड्स लाइव में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट है और यह SBC, AAC और स्केलेबल ब्लूटूथ कोडेक्स के साथ आता है। ईयरबड्स में 472mAh की बैटरी शामिल है। दावा है कि इसकी बैटरी आठ घंटे तक चलती है। इसमें टच कंट्रोल और सैमसंग गैलेक्सी बड्स ऐप का सपोर्ट मिलता है।