भारत में लॉन्च हुआ ओप्पो पैड एयर टैबलेट, जानें कीमत और फीचर्स
ओप्पो कंपनी ने अपना पहला टैबलेट ओप्पो पैड एयर के साथ वायरलेस ईयरबड्स का एक सेट भी भारत में लॉन्च किया है। नए ओप्पो पैड एयर में कंपनी ने 10.36 इंच का डिस्प्ले के साथ स्नेपड्रैगन चिप का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा लैबलेट में 7,100mAh की बैटरी के साथ डॉल्बी एटमॉस स्पीकर दिया है। इसके साथ ईयरबड्स को कोबलस्टोन डिजाइन और LHDC 4.0 ब्लूटूथ कोडेक सपोर्ट के साथ पेश किया है।
ओप्पो पैड एयर में है 10.36 इंच की IPS LCD डिस्प्ले
ओप्पो पैड एयर में कंपनी ने 10.36 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी है, जिसका रिफ्रेट 60Hz और रेजोल्यूशन 2000 x 1200 पिक्सल है। डिस्प्ले में 225ppi पिक्सेल डेंसिटी और ब्राइटनेस के 360 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। पैड एयर प्रो को कंपनी ने मेटैलिक लाइट बॉडी और ड्यूल टोन बैक पैनल ऑप्शन में लॉन्च किया है। टैबलेट का डाइमेंशन 24.508x15.484x0.694cm है औऱ वनज 440 ग्राम है। टैबलेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है, लेकिन फेस अनलॉक का सपोर्ट है।
ओप्पो पैड एयर में है स्नेपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
ओप्पो पैड एयर टैबलेट में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर है, जिसे 6GB तक LPDDR4x रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 12 पर आधारित कलरOS पर काम करेगा। टैबलेट में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा सेटअपहै, जिसमें आठ मेगापिक्सल का कैमरा है। टैबलेट के फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। टैबलेट में 7,100mAh की बैटरी है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट है।
जानें भारत में भारत में ओप्पो पैड एयर की कीमत
भारत में ओप्पो पैड एयर टैबलेट को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। टैबलेट के बेस वेरिएंट 4GB+64GB वाले मॉडल की कीमत 16,999 रुपये तय की गई है। यह टैबलेट 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। टैबलेट की सेल 25 जुलाई से फ्लिपकार्ट के माध्यम से शुरू होगी। इसे अलावा ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।
ईयरबड्स Enco X2 की कीमत और फीचर
ओप्पो कंपनी अपने पहले टैबलेट के साथ नए TWS ईयरबड्स Enco X2 को भी भारत में पेश किया है। इसमें उच्च गुणवत्ता वाले ऑडियो अनुभव के लिए LHDC 4.0 ब्लूटूथ कोडेक का सपोर्ट है। यह इंडस्ट्री के पहले TWS ईयरबड्स हैं, जिनमें डॉल्बी ऐटमॉस, बिनौरल रिकॉर्डिंग दी गई है। कंपनी के नए बड्स ऐक्टिव नॉइस कैंसलेशन फीचर से भी लैस हैं। भारत में TWS ईयरबड्स Enco X2 की कीमत 10,999 रुपये है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में हर तीन सेकेंड मे ओप्पो कंपनी अपने एक स्मार्टफोन का उत्पादन करती है। इस कंपनी का प्लांट ग्रेटर नोएडा में स्थित है जो 110 एकड़ में फैला हुआ है। यह एक महीने में 60 लाख से भी ज्यादा स्मार्टफोन तैयार करती है।