Page Loader
स्मार्ट टीवी ला रही वनप्लस, जानिये क्या हो सकती है कीमत और कब होगा लॉन्च

स्मार्ट टीवी ला रही वनप्लस, जानिये क्या हो सकती है कीमत और कब होगा लॉन्च

Jul 31, 2019
12:49 pm

क्या है खबर?

वनप्लस अभी तक अपने प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। कुछ महीने पहले कंपनी के CEO ने ऐलान किया था कि कंपनी जल्द ही स्मार्ट टीवी मार्केट में में कदम रखने वाली है। कंपनी ने अभी तक इस टीवी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही है, जिनमें ये पता चला है कि ये टीवी कैसा हो सकता है। आइये, जानते हैं कि वनप्लस के स्मार्ट टीवी में क्या खास होगा।

OS

टीवी में लगा होगा एंड्रॉयड OS

कंपनी ने एक ब्लॉग में इस बात के संकेत दिए थे कि यह टीवी स्मार्ट होम एक्सपीरिएंस का एक जरूरी हिस्सा होगा और एक हब की तरह काम कहेगा। इसलिए माना जा रहा है कि इसमें Wi-Fi के जरिए वीडियो कॉल की सुविधा मिलेगा। साथ ही इसमें ऑनलाइन कंटेट को भी आसानी से देखा जा सकता है। सॉफ्टवेयर के लिए वनप्लस गूगल के एंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद लेगी। इसमें गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन भी हो सकता है।

जानकारी

टीवी के नाम के लिए कंपनी ने मांगे सुझाव

स्मार्ट टीवी के नाम के लिए वनप्लस ने अपने कम्युनिटी मेंबर से सुझाव मांगे है। कॉन्टेस्ट खत्म रखने के बाद इसका नाम रखा जाएगा। फिलहाल इसका प्रोडक्ट नाम वनप्लस रखा गया है।

लॉन्चिंग

नवंबर में लॉन्च हो सकता है स्मार्ट टीवी

टीवी की लॉन्चिंग के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे नवंबर तक लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इसका एक रिमोट कंट्रोलर स्पॉट किया गया था जो टीवी से ब्लूटूथ कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। नवंबर में कंपनी वनप्लस 7T सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसलिए माना जा रहा है कि कंपनी इन स्मार्टफोन के साथ स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर सकती है।

कीमत

इतनी हो सकती है कीमत

कंपनी इस टीवी के साथ के मार्केट के प्रीमियम सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। फिलहाल किफायती टीवी सेगमेंट में शाओमी मार्केट लीडर बनी हुई है। हालांकि, वनप्लस प्रीमियम एंड टीवी लाने जा रही है, लेकिन इसकी कीमत इसके मुकाबले के सोनी और सैमसंग के टीवी से कम रखेगी। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 40,000 रुपये के आसपास हो सकती है। ये 55 इंच से कम साइज में उपलब्ध होगा।