फ्री में मिल रहे वोडाफोन-आइडिया के VIP नंबर, जानें पाने का तरीका
क्या है खबर?
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने भारत में एक दिलचस्प ऑफर पेश किया है। कंपनी ने ऑफर के तहत यूजर्स को VIP नंबर चुनने की अनुमति दी है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि VIP नंबर चुनने के लिए ग्राहकों को अतिरिक्त पैसा नहीं देना पड़ेगा। कंपनी ने इसके लिए एक ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है।
आइए वोडाफोन-आइडिया का VIP नंबर हासिल करने का तरीका जानते हैं।
जानकारी
VIP नंबर खरीदने के लिए देनी होती थी भारी कीमत
VIP नंबर ऐसे नंबर को कहा जाता है जिसमें एक खास तरीके के नंबर जुड़े हुए हों। जैसे किसी नंबर के अंत में 00000, 12345, 12121 आदि हो।
बहुत लोग VIP या कोई फैंसी मोबाइल नंबर लेना चाहते हैं, जिससे उनकी पहचान बने। इसको लेने के लिए यूजर्स भारी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहते हैं।
ऐसे में वोडफोन-आइडिया के VIP नंबर आप फ्री में चुन सकते हैं। ज्यादा बेहतर VIP नंबर के लिए कीमत भी चुकानी पड़ेगी।
प्रक्रिया
VIP नंबर ऑर्डर करने की प्रक्रिया
सबसे पहले आपको Vi की वेबसाइट पर जाना होगा।
अब न्यू कनेक्शन पर क्लिक करें और 'Buy VIP Mobile Number' पर जाएं।
यह सेवा आपके क्षेत्र के लिए उपलब्ध है या नहीं, इसको जांचने के लिए पोस्टल कोड दर्ज करें।
स्क्रीन पर मांगी गई जानकारी को भरें और प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन में से किसी एक को चुनें।
अब आप जो VIP नंबर चाहते हैं उसे खोजें या दी गई सूची में से किसी एक मुफ्त नंबर को चुन लें।
सुविधा
सिम कार्ड की होगी होम डिलीवरी
इससे पहले यह दावा किया गया था कि यह सुविधा कुछ ही यूजर्स के लिए होगी। अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह सुविधा उन सबके लिए भी है, जिनका क्षेत्र डाक कोड के अधीन आता है।
आपको बता दें, दी गई सूची में से ही यूजर्स फ्री में किसी एक VIP नंबर को चुन सकते हैं। इसके अलावा बेहतर VIP नंबर चुनने के लिए 500 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं।
अन्य कंपनियां
Vi के अलावा रिलायंस जियो और एयरटेल भी देते हैं VIP नंबर
वोडाफोन-आइडिया के अलावा रिलायंस जियो और एयरटेल भी ग्राहकों के लिए प्रीमियम नंबर ऑफर करती हैं।
हालांकि, ग्राहकों को इसके लिए तय कीमत का भुगतान करना पड़ता है। बेहतर VIP नंबर प्राप्त करने के लिए ज्यादा कीमत भी चुकानी पड़ सकती है।
VIP नंबर के लिए ग्राहक जियो और एयरटेल के नजदीकी स्टोर पर जाकर अपनी पसंद का नंबर ले सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड (ViL) पर लगातार कर्ज बढ़ रहा है। अप्रैल-जून 2022 तिमाही के अंत तक यह कर्ज 1,99,080 करोड़ रुपये था। इसके कारण जल्द ही इस कंपनी की 33 फीसदी हिस्सेदारी भारत सरकार की हो सकती है।